spot_img
Homeहिंदीस्वतन्त्रता संग्राम के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले सुरजीत कौर नहीं रहे

स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले सुरजीत कौर नहीं रहे

कादियां: देश भक्त परिवारों में ये समाचार बड़े ही दुख के साथ पढ़ाया जाएगा कि वरिष्ठ समाजसेवी तथा स्वतंत्रता संग्रामी के मास्टर उत्तमसिंह रामपुर की पत्नी माता सुरजीत कौर इस संसार में नहीं रहे संक्षेप बीमारी के बाद 20 दिसम्बर को स्वर्ग सिधार गए । लगभग 100 वर्ष की आयु में अपने अंतिम सांस तक वह जरुरतमंद तथा गरीबों की हर संभव तरीके से सहायता करते रहे । इस बारे में विस्तार सहित जानकारी देते हुए उनके दामाद प्रिंसिपल सुलक्खन सिंह गोराया ने बताया कि माता जी बहुत ही समझदार समाजसेवी महिला थी आजादी की लड़ाई में उन्होंने अपने पति मास्टर उत्तम सिंह के साथ मिलकर बहुत सारे कार्य किए । उनके पति जब अंडरग्राउंड जान जिलों में होते थे तो वह घर संभालने के साथ साथ समाजसेवा के काम भी करते रहे घर में देशभक्तों के आने जाने के कारण वह औरतों के पक्षों प्रति बहुत जागरूक थीं ।पाकिस्तान से बर्बाद होकर आए लोगों को बसाने में माताजी ने अपने पति के साथ मिलकर दिन रात मेहनत की तथा  जरूरतमंदों को दोबारा बसाया । प्रिंसिपल गोराया ने बताया कि माताजी की अंतिम अरदास 31 दिसम्बर को साढ़े 11 बजे उनके गांव रामपुर में ही होगी ।इस अवसर पर नम्बरदार निर्मल सिंह , हरदयाल सिंह ,सरपंच उपिंदर सिंह ,सरपंच तरलोक सिंह ,डायरेक्टर वस्सन सिंह, डा वस्सन सिंह ,जगदीश सिंह सरां, बलकार सिंह, प्रिंसिपल स्वर्ण सिंह विर्क, प्रिंसिपल कमलजीत कौर ,जसपाल सिंह ततला, प्रोफ़ेसर ध्यान सिंह नाथपुर, हरबंस सिंह रियाड़, कुलदीप सिंह रियाड़ ,इंस्पैक्टर बख्तावर सिंह, सचिव गुरदीप सिंह ,प्रिंसिपल कुलदीप सिंह ढिल्लों ,एक्सियन मंगलजीत सिंह ,बलकार सिंह रामपुर तथा अन्य उपस्थित थे ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments