spot_img

अमृतसर 14 जून (ब्यूरो)
*आज स्वर्णकार वेल्फेयर एसोसिएशन पंजाव की हंगामी मीटिंग स्थानीय एसोसिएशन के दफ्तर, हीरा मार्कीट मे अध्यक्ष महोदय अश्विनी कुमार नामेशाह, प्रदेश महासचिव रवि कांत व जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार कालेशाह जी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई, जिसमें अखिल भारतीय स्वर्णकार संध के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशमीर सिंह राजपूत जी विशेष रूप से हाजिर हुए। मीटिंग मे जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार कालेशाह जी ने स्वर्णकारो व उन के परिवारों प्रति उचित कार्यवाही के लिए एकजुट होकर समृद्धि व विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहने का आह्वान किया। मीटिंग मे प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार नामेशाह जी ने कहा कि आजकल आप सभी को पता है, कि हाल मार्किंग का विषय देश मे अहम चल रहा है। आप जी हर रोज कोई न कोई नई वात सुन रहे हो। इस संबन्ध मे स्वर्णकार वेल्फेयर एसोसिएशन पंजाव हमेशा ही अपनी राष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय स्वर्णकार संध का मान सम्मान करता आ रहा है ओर सदैव हर समय जो भी हाल- मार्किंग वारे हुक्म आए गा ,उस की पालना करे गा। इस अवसर पर अखिल भारतीय स्वर्णकार संध के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री कशमीर सिह राजपूत जी का फूलों के हार व दोशाला भेंट कर सम्मानित किया गया व अपने संबोधन मे राजपूत जी ने कहा, कि हाल मार्किंग कानूनन आई,पी,सी, की धारा अधीन पूर्ण जिम्मेवारी सेंटर की ही वनती है ,ना कि सर्राफो , स्वर्णकार दुकानदारों, स्वर्णकार कारीगरो की। यह कानून केंद्र सरकार जारी कर रही है, तो हाल मार्किंग सेंटर भी सरकार द्वारा लाईसेंस जारी कर के ही वनवाए जा रहे है, तो फिर जिम्मेवारी भी सरकार हाल मार्किंग सेंटरों की ही तय करे। यदि फिर भी हाल मार्किंग वारे, सरकार आना-कानी करती है तो जो स्वर्णकार संध करेगा उसकी निरोल जिम्मेवार केंद्र सरकार की ही होगी।*
*इस अवसर पर लखवीर सिह,डिम्पल राजपूत व पंकज चोहान सहित अन्य अधिकारीगण व सदस्य गण उपस्थित थे।*

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments