सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुमा और घुमाण में स्पोर्ट्स मीट करवाई गई

0
230

कादियां :- निकटवर्ती  कस्बा घुमाण के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्पोर्ट्स मीट करवाई गई  । इस अवसर पर विशेष तौर पर खेल दिवस का उद्घाटन  स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता शर्मा ने किया ।  प्रिंसिपल सुनीता शर्मा ने भाग लेने वाले सभी खिलाडि़यों को सलामी दी ।इस अवसर पर मंच संचालन की भूमिका राजबीर कौर द्वारा निभाई गई जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बाखूबी अपने शब्दों के वेग से  उनमें उत्साह भरा तथा  खेलों के प्रति रुचि दिखाने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर  शब्द गायन के साथ स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत करवाई गई तथा खिलाडि़यों  को शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर ,लांग जंप तथा हाई जंप में विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया।  । पहले 3 स्थानों पर रहने वाले खिलाडि़यों को प्रिंसिपल सुनीता शर्मा तथा सीनियर लेक्चरर  द्वारा सम्मानित किया गया  इस स्पोर्ट्स मीट के लिए स्कूल के सभी विद्यार्थियों को 4 ग्रुपों में बांटा गया जिसमें साहिबजादा अजीत सिंह  हॉउस , जुझारसिंह हाऊस , साहेब ज़्यादा जोरावर सिंह हाऊस ,तथा साहेब ज्यादा फतेहसिंह हाउस बनाए गए ।  इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए क्यूंकि स्वस्थ दिमाग स्वस्थ शरीर में ही रहता है जिसे  जिसके लिए उन्हें अपने आप को शारीरिक तौर पर फिट रखना चाहिए । इस अवसर पर उनके साथ लेक्चरर मनजीत कौर अमरीक सिंह हरशरण सिंह गुरलीन कौर रणजीत कौर गुरवंत कौर रीटा आदि उपस्थित थे

Previous articleਭਾਸ਼ਾ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬੀ ਮਾਹ ਸਬੰਧੀ ਕਵੀ ਦਰਬਾਰ ਕਰਵਾਇਆ
Next articleਹਰ ਘਰ ਦਸਤਕ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ਕੋਵਿਡ-19 ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਦੇ 100 ਫੀਸਦੀ ਟੀਚੇ ਨੂੰ ਹਾਸਲ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ – ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here