spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰकिसान जथेबंदियौ ने की बैठक

किसान जथेबंदियौ ने की बैठक

कादियां (मुनीरा सलाम तारी)
भारतीय किसान यूनीयन क्रांतीकारी ब्लाक श्रीहीगोबिंदपुर, कादियां की बैठक कैप्टन अजीत सिंह सैरोवाल की अध्यक्षता में गांव मठोला में हुई जिसे संबोधन करते हुए बलाक प्रधान गुरदियाल सिंह मनेश ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसान विरोधी तीन काले कानूनों को वापिस लेना संयुक्त किसान मजदूरों की जीत है जिन लोगों ने इस संघर्ष में भाग लिया अपना सहयोग दिया हम सभी के आभारी हैं उन्होने कहा कि अब मोर्चा नए पडाव में दाखिल हो गिया है संसद में कानून रद होने तक हमें अपने मोर्च पर डटे रहना है अपनी बाकी की मांगों बारे सरकार पर दबाओ डालते हुए उनहें भी रद करवाना है । प्रैस सचिव अशोक भारती ने कहा कि अभी किसनों की कम समर्थन मुल्य बारे कानून बनाने और सरकारी रेट पर खरीद की गारंटी बारे कानून बनाने और सवामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट अनुसार फसलों का मुल्य तैय करने वाली मांगें बाकी हैं इसलिये एकजुटता की अभी और आवश्यक्ता है इस संबंध में 24 नवंबर को एक काफिला दिल्ली के लिये कूच करेगा । इस अवसर पर बलविंद्र सिंह ढपई, सरदूल सिंह चीमा खुंडी, जरनैल सिंह भरथ, जगतार सिंह बसरावां, गुरनाम सिंह चीमा खुंडी, हरजीत सिंह मठोला, सतनाम सिंह नंगल झोर, बलकार सिंह दकोहा, ज्ञान सिंह, बखशीश सिंह उपस्थित थे

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments