सिख नैशनल कालेज कादियां का बीएससी सेमेस्टर पहला का परिणाम शानदार रहा

0
247

कादियां (सलाम तारी) श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर द्वारा घोषित किये गये परिणामों में बीएससी सेमेस्टर पहला के परिणाम में एसएन कॉलेज कादियां की छात्राओं ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए शानदार अंक हासिल कर कालेज तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया है ।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ हरप्रीत सिंह हुंदल ने बताया कि बीएससी सेमेस्टर पहला की छात्रा अमनप्रीत कौर ने 75.5 प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज में पहला स्थान जबकि कालेज की छात्रा मुस्कान ने 72 .75 अंक हासिल करके दूसरा स्थान तथा अकाशा ठाकुर ने 70 .75 अंक प्राप्त करके कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल किया है । इस कक्षा के शेष विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त कर पास हुए हैं इस शानदार परिणामों के लिए कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ हरप्रीत सिंह हुंदल ने स्थानीय कालेज प्रबंधक कमेटी के सचिव डॉ बलचरणजीत सिंह भाटिया ने भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रफेसर कुलविंदर सिंह रसायन विभाग के मुखी डॉ संदीप कौर तथा गणित विभाग के मुखी प्रोफेसर राकेश कुमार सहित समूह स्टाफ ने विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकों को शानदार अंकों के लिए बधाई दी ।

Previous articleਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਸਫ਼ਾਈ ਵਿਵਸਥਾ ਨੂੰ ਠੀਕ ਕਰਨ ਲਈ ਮੇਅਰ ਤੇ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਨੇ ਕਮਾਨ ਸੰਭਾਲੀ
Next articleਵੱਧ ਰਹੀ ਗਰਮੀ ਤੋਂ ਬਚਾਅ ਕਰੋ – ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਡੀਹਾਈਡ੍ਰੇਸ਼ਨ ਤੋਂ ਬਚਣ ਲਈ ਕਰੋ ਤਰਲ ਪਦਾਰਥਾਂ ਦਾ ਸੇਵਨ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here