spot_img
Homeहिंदीमहिला विंग के जिला भाजपा प्रधान कुलविंदर कौर ने शहीदे आजम भगत...

महिला विंग के जिला भाजपा प्रधान कुलविंदर कौर ने शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धा सुमन किए अर्पित

कादियां :-
भाजपा की महिला विंग के जिला प्रधान कुलविंदर कौर के नेतृत्व में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के 115वें  जन्मदिवस को मनाने हेतु एक विशेष समारोह का आयोजन उनके कार्यालय में करवाया गया, जिसमें विशेष तौर पर भाजपा के पूर्व मंडल प्रधान वरिंद्र खोसला, अशोक शर्मा तथा पूर्व मंडल प्रधान जोगिन्द्र पाल भुट्टो मौजूद रहे। इस अवसर पर संबोधन करते हुए भाजपा की महिला विंग की जिला प्रधान कुलविंदर कौर ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। इस अवसर पर पूर्व मंडल प्रधान जोगिन्द्र पाल भुट्टो ने कहा कि आज हमारे देश के नौजवानों को शहीदे आज़म के नक्शे कदम पर चलते हुए नए बदलाव को लाने की जरुरत है । इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मण्डल वाइस प्रधान गुलशन श्राफ संदीप भगत भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष गुरजीत कुमार भी मौजूद थे ।
कैप्शन शहीद भगतसिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद भाजपा की महिला विंग की जिला प्रधान कुलविंदर कौर व उनके साथ पूर्व मंडल प्रधान जोगिन्द्र पाल भुट्टो व अन्य
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments