13 गलियों के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू : जोगिन्दर कुमार नंदू

0
236

कादियां (सलाम तारी)
नगर में विकास कार्यों के चलते नगर कौंसिल प्रधान जोगिन्दर कुमार नंदू के साथ कौंसिल अधिकारी एसओ गुरिंदरपाल सिंह, कमलप्रीत सिंह, रोशन लाल, इंदरप्रीत सिंह, दीक्षित लड्डा, रोहित ने विभिन्न वार्डों में दौरा करके गलियों का जायजा लिया तथा लोगों के साथ बातचीत करके 13 गलियों का निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जायजा लेने के बाद कौंसिल प्रधान जोगिन्दर कुमार नंदू ने बताया कि हल्का विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के नेतृत्व में पंजाब सरकार की और से कादियां के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों को जारी रखते हुए वार्ड नंबर 9 की दस गलियों और वार्ड नंबर 3 से तीन गलियों के निर्माण के लिए नपाई की गई है और जल्दी ही बाकी प्रक्रिया पूरी करके इन गलियों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी।
——————-

Previous articleनगर कौंसल कवियों द्वारा हटवाए गए अवैध अतिक्रमण किए हुए खोखे शहर में अन्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया जाय :गुरदिलबाग सिंह महल
Next articleਬੇਰੁਜਗਾਰ  ਪ੍ਰਾਰਥੀਆਂ  WWW. PGRKAM.COM ਵੈਬਸਾਈਟ  ਤੇ ਆਪਣਾ  ਨਾਮ  ਦਰਜ  ਕਰਵਾਉਣ – ਹਰਮਨਜੀਤ ਕੌਰ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here