शिरोमणि अकाली दल की सर्कल डेयरीवाल दरोगा की विशेष बैठक जत्थेबंदक सचिव गुरइकबाल सिंह माहल के नेतृत्व में हुई

0
317

कादियां :-(सलाम तारी) विधानसभा हलका कादियां की शिरोमणि अकाली दल की 13 अगस्त को सर्किल डेयरीवाल दरोगा में होने वाली विशाल रैली सम्बन्धी 1 विशेष बैठक शिरोमणि अकाली दल के जत्थेबंदक सचिव गुरइकबाल सिंह माहल के कार्यालय में हुई । इस बैठक में सर्किल डेयरीवाल दरोगा के कार्यकत्र्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सर्कल डेयरीवाल दरोगा के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह पाया गया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए विभिन्न कार्यकत्र्ताओं ने कहा कि वह गुरइकबाल सिंह माहल के साथ है जब तक वे विधानसभा हलका कादियां से विधायक नहीं चुने जाते। उन्होंने कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी नीतियों के विरुद्ध भी खासा रोष प्रकट किया । इस अवसर पर कार्यकत्र्ताओं को लामबंद करते हुए जत्थे बंधक सचिव गुरइकबाल सिंह माहल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल , मांझी के जरनैल बिक्रम सिंह मजीठिया तथा जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली के नेतृत्व में व इस सीट को जीतकर शिरोमणि अकाली दल की झोली में डालेंगे । उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ज़रुरतमंदों मजलूमों की पार्टी है तथा हमेशा ही उनकी सेवा के लिए प्रयासरत है । इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी कार्यकत्र्ताओं को भावी विधानसभा चुनावों के लिए लामबंद होने के लिए आह्वान किया तथा आश्वासन दिलाया कि वह हमेशा ही उनके साथ हैं तथा पार्टी हमेशा ही अपने कार्यकत्र्ताओं का मान सम्मान करने में अग्रसर है । इस अवसर पर उनके साथ नगर कौंसिल कादियां के पूर्व प्रधान जरनैल सिंह माहल , प्रेम सिंह घुम्मण भी मौजूद रहे । इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त कर्म सिंह पूर्व सरपंच डेरीवाल, सुरजीत सिंह दुल्लुआना , दर्शन सिंह बेरीवाला, सिंह सतनाम सिंह मल्लियां, डा नरिन्द्र सिंह खानमलक, पूर्व सरपंच कर्मसिंह , मलूक सिंह पूर्व सरपंच गिलमंझ, सरपंच रणजीत सिंह पंडोरी, गुरप्रीत सिंह, ससंदीप सिंह पसनावाल, राजा जयसिंह डेयरीवाल , पूर्व सरपंच जसपाल सिंह, पूर्व सरपंच जसपाल सिंह औजला, बलजीत सिंह खैहरा, डेयरीवाल लाडी ठक्कर संधु, लाडी ठक्करसंधू, हरपिंद्र सिंह रिम्पी डेयरीवाल, दिलबाग सिंह बब्बू डेयरीवाल, बिट्टू मसीह, सुखदेव सिंह लखविन्द्र सिंह बाजवा पहली मांग गुरमुख सिंह गिल मजरे प्रेम सिंह घुम्मन आदि उपस्थित थे ।

Previous articleਸਵੱਛਤਾ ਪਖਵਾੜਾ ਤਹਿਤ ਕੇਸੀ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਸਟਾਫ ਨੇ ਸਫਾਈ ਲਈ ਸੌਂਹ ਚੁੱਕੀ
Next articleਭਾਰਤੀ ਮਹਿਲਾ ਹਾਕੀ ਟੀਮ ਬ੍ਰਿਟੇਨ ਤੌ ਹਾਰ ਕੇ ਓਲੰਪਿਕ ਦੀ ਰੇਸ ਤੋ ਬਾਹਰ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here