शिरोमणि अकाली दल की रैली में उमड़ा जनसैलाब 2022 के चुनावों में शिरोमणि अकाली दल फहराएगी परचम गुरइकबाल सिंह माहल

0
291

कादियां:- (सलाम तारी) शिरोमणि अकाली दल के यूथ विंग के नेता गुर दिलबाग सिंह माहल के नेतृत्व में व्हाइट एवेन्यू में एक विशाल रैली का आयोजन किया । इस रैली में हजारों की संख्या में यूथ अकाली दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। विशेष तौर पर उपस्थित हुए हलका कादियां के इंचार्ज गुरइकबाल सिंह माहल ने यूथ कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर 2022 के चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हलका कादियां में नशा धड़ल्ले से बिक रहा है तथा प्रत्येक परिवार के युवाओं को इस नशे की दलदल में धकेला जा रहा है इसमें न तो पुलिस प्रशासन तथा न ही नेतागण अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कोई कार्रवाई कर रहे हैं तथा मूक दर्शक बनकर इलाके की तबाही का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर उन्हें हलका विधानसभा कादियां से सीट देती है तो वह इस सीट को बड़ी लीड से जीतकर शिरोमणि अकाली दल की झोली में डालेंगे। सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सिद्धू उन दलबदलू नेताओं में से है जो मौके का फ़ायदा उठाना जानते हैं उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले भारतीय जनता पार्टी का गुणगान करने वाला आज कांग्रेस पार्टी का प्रधान बन कर स्वयं को सर्वगुण संपन्न समझ रहा है उन्होंने कहा कि जनता को बुद्धू बनाया जाना इतना आसान नहीं है । उन्होंने कहा पंजाब का प्रत्येक बख्शदा कांग्रेस पार्टी से बुरी तरह से उकता चुका है यही नहीं सरकारी मुलाजिम भी इस समय सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। सालों से कच्चे मुलाजिमों को पक्का नहीं किया जा रहा और उनकी ह्रासमैंट की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार आने पर पंजाब को सर्व गुण सम्पन्न बना दिया जाएगा तथा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी । इस अवसर पर उनके साथ नगर कौंसिल कादियां के पूर्व प्रधान जरनैल सिंह माहल अशोक तब सरबजीत सिंह माहल अमर इकबाल सिंह माहल , सरपंच मलकीत सिंह नाथपुर, राजेश महाजन

Previous articleनैशनल अचीवमैंट सर्वेक्षण सम्बन्धी ट्रेनिंग शुरू जिला शिक्षा अधिकारी ने किया ट्रेनिंग केंद्रों का दौरा
Next articleਸਰਕਾਰੀ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੀ ਬਲਾਕ ਪੱਧਰੀ ਨੈਸ਼ਨਲ ਅਚੀਵਮੈਂਟ ਸਰਵੇ ( ਨੈਸ ) ਸਬੰਧੀ ਸਿਖਲਾਈ ਸ਼ੁਰੂ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here