spot_img
Homeहिंदीसेवा मुक्ति पर दिलबाग सिंह ने दिये स्कूल के विकास के लिये...

सेवा मुक्ति पर दिलबाग सिंह ने दिये स्कूल के विकास के लिये दिये 71 हजार लोगो ने उनकी सेवाओं को सराहा

कादियां
सरकारी हाई स्कूल बहादुर पुर रजोआ के लैक्चरर अर्थ शास्त्री दिलबाग सिंह बसरावां ने अपनी सेवाए समाप्त होने पर स्कूल के विकास के लिये 71 हजार रूपय दियो है । इस संबंध मे जानकारी देते हुए स्कूल बी एन ओ राम लाल ने बताया कि इन पैसों से स्कूल में इंटरलाक टाईलें लगाकर खेल पार्क बनाया गिया जिसका उदघाटन दिलबाग सिंह के पिता स महिन्द्र सिंह ने किया । दिलबाग सिंह द्वारा स्कूल के विकास के लिये दिये फंड पर कुलवंत सिंह चीमा, बी एम ओ राम लाल, सोम सिंह प्रधान, गुरनाम सिंह मंड, बलराज सिंह प्रधान, प्रिंसीपल लखविंद्र सिंह, बी एम ओ विजेय कुमार, अश्वनी कुमार, रविंद्र चाहल, कुलभूषण स्लोत्रा, राज कुमार जहां उनकी सेवाओं पर प्रकाश डाला वही उन्हे ईमानदार मेहनती और सादा तबीयत सहित कई खूबीयों का मालिक बताया । वह लोक भलाई के कार्यो में हमेश आगे रहें हैं इस अवसर पर समाजसेवी संस्थाओं और ग्राम पंचायतो के सदस्यों ने भी आपकी सेवाओं को सराहा और सभी लोगों को शिक्षा के विकास के लिये कुछ न कुछ योगदान देने की अपील की।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments