spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰरविवार को भारत विकास परिषद के संस्थापक ,डा सूरज प्रकाश की मनाई...

रविवार को भारत विकास परिषद के संस्थापक ,डा सूरज प्रकाश की मनाई जायेगी जैयन्ती

कादियां- (सलाम तारी) भारत विकास परिषद के संस्थापक डा सूरज प्रकाश जी की जैयन्ती के उपलक्ष्य पर स्थानीय बी वी पी कार्यालय में उनकी याद को समॢपत एक समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अॢपत किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये ब्रांच कादियंा के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि समारोह के सम्बन्ध में गत रात वर्चअल बैठक कर सर्वसम्मिती से निर्णय लिया गया कि इस समारोह के दौरान विशेष तौर पर भाविप नार्थ पंजाब के पैट्रन हीरामणि अग्रवाल तथा अध्यक्ष नार्थ पंजाब बुद्धिश अग्रवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भाविप द्वारा अन्र्ताराष्ट्रीय ऐंटी ड्रग अब्यूस एंड इलिसिट ट्रैफिक सम्बन्धी आने वाले दिनों में वर्चेुअल सैमीनार के माध्यम से स्कूली छात्रों को जागरूक करने सम्बन्धी भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर संस्था के पैट्रन कशमीर सिंह राजपूत, महासचिव जसबीर सिंह समरा, वित सचिव पवन कुमार, आग्रेनाईजिंग सचिव  डा बिक्रमजीत सिंह बाजवा,अश्विनी कुमार, संजीतपाल सिंह संधु, विश्व गौरव, गौरव राजपूत,संजीव विग आदि उपस्थित

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments