spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰपुलिस ने नशा विरोधी सेमिनार लगाकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस

पुलिस ने नशा विरोधी सेमिनार लगाकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस

कादियां(सलाम तारी)

पुलिस स्टेशन सांझ केंद्र कादियां की ओर से सब इंस्पैक्टर रूपिंदरजीत सिंह की निगरानी मे रविवार को बटाला रोड के संधू ड्रीमलैंड पैलेस में नशा विरोधी सेमिनार लगाकर अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया गया । जानकारी देते हुए सांझ केंद्र कादियां के एएसआई तृप्त सिंह ने बताया कि एसएसपी बटाला राजपाल सिंह संधू के आदेशों व एसपी हेडक्वार्टर गुरप्रीत सिंह गिल के निर्देशों पर सब डिवीजन श्रीहरगोबिंदपुर के नेतृत्व में सांझ केंद्र पुलिस स्टेशन कादियां की ओर से अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर नशा विरोधी सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में डीएसपी श्रीहरगोबिंदपुर जतिंदरपाल सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। सेमिनार में शामिल हुए क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के लोगों को डीएसपी जतिंदरपाल सिंह ने नशों के मनुष्य के स्वास्थ्य, समाज व घर परिवार पर होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने एक अच्छे समाज की सिर्जना के लिए लोगों को नशों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे की दलदल में फंसे हुए जो लोग इसमें से बाहर निकलने के इच्छुक हैं वह सरकार द्वारा खोले गए ओट सेंटरों से अपना फ्री इलाज़ करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशे की तस्करी को बंद करवाने में पुलिस का सहयोग करें और नशा तस्कर को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। एसएचओ कादियां सुखराज सिंह ने सेमिनार में आए लोगों का आभार जताया। यहां पर डीएसपी जतिंदरपाल सिंह, एस एच ओ कादियां सुखराज सिह, इंचार्ज सांझ केंद्र श्रीहरगोबिंदपुर रुपिंदरजीत सिंह, सांझ केंद्र कादियां के एएसआई तृप्त सिंह, एएसआई कंवलजीत सिंह, एएसआई दविंदर सिंह, सांझ केंद्र घुमान से एएसआई लखबीर सिंह, रंगड़ नंगल सांझ केंद्र से हेड कॉन्स्टेबल सुखदेव सिंह व अन्य मौजूद रहे।

——————

 

फोटो : सेमिनार दौरान लोगों को जागरूक करते पुलिस अधिकारी।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments