spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰस्वास्थ्य विभाग ने लोगों को डेंगू-मलेरिया के प्रति जागरूक किया: हेल्थ इंस्पेक्टर...

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को डेंगू-मलेरिया के प्रति जागरूक किया: हेल्थ इंस्पेक्टर बोले डेंगू से बचाव के लिए हर शुक्रवार ड्राई-डे मनाएं

कादियां (तारी)

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया। जानकारी देते हेल्थ इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि •डीसी के आदेशों व सिविल सर्जन व जिला एपिडेमोलॉजिस्ट के निर्देशों पर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कादियां मेडिकल अफसर डॉ. जतिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को डेंगू-मलेरिया बुखार के लक्षण, कारण, उपचार व बचाव के प्रति जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया है। साथ ही शुक्रवार को लोगों के गमलों, फ्रिज के वेस्ट पानी की ट्रे व कूलरों से पानी निकलवाकर ड्राई-डे पर मनाया। टीम ने कहा कि डेंगू- मलेरिया बुखार एनाफिलीज नामक मादा मच्छर के काटने से होता है। इसके काटने से मनुष्य को बहुत तेज बुखार होता है, मांसपेशियां दर्द होना, चमड़ी पर दाने, आंखों के पीछे के तौर वाले हिस्से में दर्द होना, नाक मुंह व मसूड़ों से खून बहना आदि है। इस मच्छर की पैदावार गड्ढों में खड़े बरसाती या साफ पानी में होती है और मच्छर का लारवा बनता है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने अपील की कि हर शुक्रवार को ड्राई-डे के तौर पर मनाया जाए। अपने घरों के कूलरों, फ्रिजों की वेस्ट पानी वाली ट्रै से पानी को सुखाएं और बरसात के खड़े पानी पर जला हुआ तेल डालकर डेंगू-मलेरिया से अपना बचाव करें। शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपडे पहनें, मच्छरदानी व मच्छर रोधी क्रीमों व अन्य यंत्रों का इस्तेमाल करें। किसी प्रकार का भी बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवाई न खाएं और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच इलाज शुरू करवाएं। सरकारी अस्पताल में डेंगू-मलेरिया के टेस्ट व उपचार बिलकुल फ्री किए जाते हैं। इस मौके पर सतपाल सिंह, बलविंदर सिंह, लखवीर सिंह, जुगराज सिंह, नरिंदर सिंह व अमनदीप मौजूद थे।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments