spot_img
Homeहिंदी601 यूनिट का प्रयोग होने पर सामान्य वर्ग को देना होगा पूरा...

601 यूनिट का प्रयोग होने पर सामान्य वर्ग को देना होगा पूरा बिल, ऐसी घोषणाएं दुर्भाग्यपूर्ण: डॉ छाबड़ा  

कादियां :  (मूनीरा सलाम तारी) शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के द्वारा 300 यूनिट बिजली मुफ्त किए जाने की घोषणा के बाद जहां एससी बी सी वर्ग के लोगों में खुशी पाई जा रही है वहीं सामान्य वर्ग के लोग सरकार के प्रति अपना रोष जाहिर करते नजर आ रहे हैं।  इस सम्बन्ध में 1 प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ अजय कुमार छाबड़ा ने कहा कि भगवंत सिंह मान का बिजली मुफ्त किए जाने वाला निर्णय प्रशंसनीय है लेकिन जहां तक समानता के अधिकार की बात की जाए तो सामान्य वर्ग को 300 यूनिट से ऊपर 1 यूनिट भी हो जाने पर मां बार पूरे यूनिटों का खर्च वहन करना पड़ेगा जबकि यह प्रक्रिया एससी बी सी वर्ग पर लागू नहीं है । उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान को सामान्य वर्ग द्वारा भी मत दिये गये हैं फिर उनके साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है । डॉ चोपड़ा ने कहा कि चुनावों के दौरान भगवंत सिंह मान द्वारा यह घोषणा की गई थी कि वह धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते हैं लेकिन आज जाति के आधार पर राजनीति कर एक बार फिर से लोगों को दूसरी पार्टियों की तरह आम आदमी पार्टी ने भी हैरान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह घोषणा अगर प्रत्येक बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक परिवार के लिए होती प्रत्येक व्यक्ति के लिए होती तो अत्यधिक प्रशंसनीय थी । उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से यह अपील की है कि अपने इस निर्णय को 1 बार दोबारा विचारें तथा सामान्य वर्ग पर भी यह नियम अन्य वर्गों के समान लागू किए जाएँ, क्योंकि पिछले लम्बे समय से आरक्षण की मार झेल रहे सामान्य वर्ग के लोग आज आर्थिक तौर पर काफ़ी कमज़ोर हो चुके हैं तथा एक बार फिर से   मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के इस निर्णय पर सामान्य वर्ग खुद को लूटा सा महसूस कर रहे हैं ।इस अवसर पर उनके साथ जारी तरुण छाबड़ा गुरमुख सिंह अमित महाजन अनीश ब्लग्गन, नरेश चोपड़ा ध्यान चंद ,लकी ,अंकित भाटिया ,शिव कुमार अरोड़ा, गोरी खोसला , सतीश सूरी, लकी प्रधान, राधिका खोसला ,पूनम खन्ना, आरती बलग्गन , प्रिया भाटिया, सरिता हौसला  आदि उपस्थित थे ।
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments