spot_img
Homeहिंदीचीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया 

चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया 

 कादियां : निकटवर्ती गांव किशनकोट के चीमा पब्लिक स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 1 समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह के दौरान स्कूल के चेयरमैन अमरिंदर सिंह चीमा कॉर्डिनेटर , ऋषि कोचर , तथा प्रिंसिपल मनदीप कौर ने स्कूल के महिला अध्यापिकाओं को इस दिन की बधाई दी तथा भविष्य में शुभकामनायें पेश की । इस अवसर पर बोलते हुए चेयरमैन अमरिंदर सिंह चीमा तथा प्रिंसिपल मनदीप कौर ने कहा कि महिला समाज की सृजनहार है तथा इसीलिए महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला दिवस मनाए जाने का बहुत लंबा इतिहास है । अमेरिका में सन 1908 में मजदूर महिलाओं द्वारा अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन किया गया था इसी तरह रूस में भी 19 सतारा में अपने अधिकारों को लेकर सड़कों पर उतरकर तत्कालीन सरकार से अपनी मांगें बनवाई गई थी  जिसके फलस्वरूप इस दिवस को 1975 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष इस दिन को मनाए जाने का निर्णय किया गया था । उन्होंने इस दिन की मुबारकबाद पेश की तथा सभी महिला अध्यापक साथियों को कड़ी मेहनत कर बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए भी प्रेरित किया।
कैप्शन
 फोटो में प्रिंसिपल मनदीप कौर महिला अध्यापिकाओं के साथ उनको अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुबारकबाद देने के बाद
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments