spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰदयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल में ऑन लाइन वर्ल्ड कैंसर डे मनाया...

दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल में ऑन लाइन वर्ल्ड कैंसर डे मनाया गया

कादियां :आज दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल में विश्व कैंसर दिवस मनाया । स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्रों तथा अध्यापकगण द्वारा ऑनलाइन इस दिवस को मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर भाषणों कविताओं के माध्यम से इस नामुराद बीमारी से बचने के लिए अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका परमजीत कौर ने विद्यार्थियों को अपने इर्द गिर्द लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया तथा हमेशा स्वस्थ तथा तंदुरुस्त खाना खाने का भी आह्वान किया । इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अरुण अब्रोल तथा उप चेयरमैन बी के मित्तल द्वारा इस बीमारी के लक्षणों तथा उसके बचाव सम्बन्धी अहम तथ्य प्रकट किए ।   स्कूल के मैनेजर ए के वैद ने बताया कि इस दिन को मनाने की शुरुआत वल्र्ड स्तर पर 1933 में की गई थी  और इस दिवस को बनाने के पीछे अहम उद्देश्य रहता है कि लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जाए तथा इससे बचाव के उपाय बताए जाएं ।
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments