भाविप द्वारा विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल वर्चुअल सेमीनार लगवाया गया

0
231

कादियां :(सलाम तारी) करोना महांमारी में घर में बैठकर पढ़ने वाले बच्चों के लिए  भारत विकास परिषद द्वारा शाखा अध्यक्ष मुकेश वर्मा तथा उनकी टीम के नेतृत्व में  एक वर्चुअल सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर अलग अलग विभागों से सम्बन्धित अफसरों द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य में कामयाब होने हेतु अपनी सक्सेस स्टोरी के माध्यम से  मोटिवेट किया गया। इसी श्रंखला के अन्तर्गत ए डी सी कपूरथला राहुल चब्बा , लेफ्टिनेंट मनप्रीत सिंह घुम्मण ,डॉ राज कंवर सिंह बाजवा, डॉ रूप कंवर कौर बाजवा विशेष तौर पर विद्यार्थियों को मोटिवेट करने हेतु मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए ए डी सी राहुल चब्बा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रित रहना चाहिए जीवन में बड़ी से बड़ी कठिनाई से ना घबराते हुए भविष्य के प्रति निष्ठावान  रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने प्रतिदिन किये गये कार्यो को  डायरी में नोट करना चाहिए तथा समाचार पत्रों में दिए गए आर्टिकल को अवश्य ही पढ़ना चाहिये ताकि उनका सामान्य ताकि उनका सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सम्पूर्ण हो सके। इस अवसर पर नवनियुक्त लेफ्टिनेंट मनप्रीत सिंह घुम्मन ने कहा कि जीवन में कभी भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए तथा अपने प्रत्येक असफलता से सीख लेते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए तभी मंज़िल आपके कदमों को चूमेगी। उन्होंने बताया कि एक सैनिक के तौर पर भर्ती होने के बावजूद भी लेफ्टिनेंट बनने की चाह न छोड़ते हुए उन्होंने कभी भी अपने प्रयासों में कमी नहीं आने दी जिसके चलते वह सफल हो पाए ।इस अवसर पर डॉ राज कंवर सिंह बाजवा ने कहा कि विद्यार्थियों को जितना हो सके इलेक्ट्रानिक्स गैजेट से दूरी बनाए रखना चाहिये तथा शारीरिक कसरत की ओर ध्यान देना चाहिए क्यूंकि एक आरोग्य शरीर में आरोग्य दिमाग रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे की रुचि के अनुसार ही उसको दिशा देना आवश्यक है। डा रूप कौर बाजवा ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए टाइम टेबल निर्धारित करने तथा अपने लक्ष्य की तस्वीर को हमेशा दीवार पर लटकाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने जहां सभी  मेहमानों का धन्यवाद किया वहीं बताया कि इस वर्चुअल सेमीनार में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों में नॉर्थ पंजाब अध्यक्ष बुद्धीश  अग्रवाल, महिला स्टेट अध्यक्ष शैलीका अग्रवाल,  शाखा प्रधान मुकेश वर्मा ,  पवन कुमार वित्त सचिव जसबीर सिंह समरा महासचिव, विश्व गौरव उपप्रधान , कश्मीर सिंह राजपूत संरक्षक , डॉ बिक्रमजीत सिंह बाजवा ,प्रवीण शर्मा, ज्योति महाजन ,संजीव विग,ऋषि कोषड़,अश्विनी कुमार संजीत पाल सिंह संधू विनोद कुमार टोनी आदि मौजूद थे ।

Previous articleਕੋਵਿਡ ਵਿਰੁੱਧ ਲੜਾਈ ਵਿਚ ਚੈਰੀਟੇਬਲ ਸੁਸਾਇਟੀਆਂ ਦਾ ਯੋਗਦਾਨ ਅਹਿਮ-ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ
Next articleਮਾਲ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਜਮਾਂਬੰਦੀਆਂ ਦੀਆਂ ਫਰਦਾਂ ਘਰ ਵਿੱਚ ਹੀ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣ ਦੀ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਸਹੂਲਤ – ਵਿਧਾਇਕ ਬਾਜਵਾ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here