spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰस्कूल के भीतर जाने के लिए बनाए गए दोनों गेटों के समक्ष...

स्कूल के भीतर जाने के लिए बनाए गए दोनों गेटों के समक्ष खोदे गए गड्ढों से स्कूल स्टाफ तथा विद्यार्थियों को हुई परेशानी

 

कादियां :- सरकार द्वारा आरम्भ किये गये विकास के कार्यों के चलते कई बार लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाना दुर्भाग्यपूर्ण प्रमाणित होता है । ऐसी ही 1 घटना आज उस समय देखने को मिली जब गत 7 दिनों से खोदे गए गड्ढे के चलते 1 एडिड स्कूल के स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा यहां तक कि उन्हें सुबह स्कूल में दाखिल होने की बजाय सड़क पर खड़े रहकर गेट के आगे के खड्डे को बनवाने का इंतजार करना पड़ा । स्थानीय वेदकौर आर्य गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल के बाहर नाला बनाने के नाम पर 5 फुट गहरा तथा 6 फुट चौड़ा करीब 200 फुट लम्बा गड्ढा खोदा गया है जिसके चलते स्कूल के दोनों गेटों से दाखिला बाधित हो गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इन गहरे गड्ढों में बड़े|डाले जाने थे जिसको क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में डाल कर पानी की निकासी को चलाया जाना था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात ये रही कि बिना सोचे समझे ठेकेदार द्वारा स्कूल के दोनों गेटों के बाहर इस 200 फुट के गड्ढे को खो दिया गया जिसके कारण स्कूल के विद्यार्थियों तथा स्टाफ का स्कूल के भीतर दाखिल हो जाने पर भी रोक लग गई। गुस्साए स्कूल स्टाफ द्वारा सड़क के बीचों बीच खड़े होकर अपना रोष जाहिर किया गया जब इस संबंध में ठेकेदार विजय कुमार को जानकारी कुमार को जानकारी मिली तो उन्होंने स्कूल स्टाफ का रोष देखते हुए जेसीबी मंगवाकर स्कूल के 1 गेट के बाहर खोदे गए गड्ढे को भरवाया गया ताकि विद्यार्थियों तथा अध्यापकों का स्कूल के भीतर दाखिल होने में कोई परेशानी न आए । इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह माहल ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जनता की सेवा के लिए किए जाने वाले कार्यों के चलते खुद जनता को ही परेशानी झेलनी पड़ रही है उन्होंने कहा कि लड़कियों के इस स्कूल में करीब 500 लड़कियां पड़ती है उनके स्कूल के भीतर दाखिल होने के बारे में ना किसी अधिकारी तथा ना किसी ठेकेदार ने सोचा बिना सोचे समझे इस लम्बे खड्डे को खोदकर स्टाफ को परेशानी दी गई उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से मांग की कि इस प्रकार की अनियमितताओं को सुधारा जाए ताकि भविष्य में सरकार लोगों को सुविधाएं दे न कि असुविधाएं । इस मामले के सम्बन्ध में ठेकेदार विजय नंदा ने बताया कि इस रोड पर 1100 फुट का 1 नाला डाला जाना है जिसके लिए यह खुदाई की जा रही है ।स्कूल के स्टाफ से बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है ।
कैप्शन फोटो नंबर 1 में जानकारी देते हुए नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह माहल
स्कूल के बाहर खोदे गए गड्ढे का दृश्य
फोटो नंबर 3 में स्कूल स्टाफ को शांत करते हुए ठेकेदार विजय नंदा

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments