spot_img
Homeहिंदीविद्यार्थियों के अच्छे चरित्र के निर्माण के लिए "सचियार मनुष्य का सृजन"...

विद्यार्थियों के अच्छे चरित्र के निर्माण के लिए “सचियार मनुष्य का सृजन” प्रोजेक्ट की शुरुआत

विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य तथा चरित्र निर्माण हेतु समर्पण सोसायटी द्वारा विपुल उज्ज्वल आईएएस मुख्य सरप्रस्त समर्पण सोसायटी के नेतृत्व में भाई घनैया जी गाइडेंस काउंसलर स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी तथा होप सोसायटी के सहयोग से सभ्याचारक मनुष्य की सृजना प्रोजेक्ट की शुरुआत मुख्य मेहमान डा नानक सिंह आई पी एस एस पी गुरदासपुर तथा विशेष मेहमान हरप्रीत सिंह आईएएस एसडीएम डेरा बाबा नानक से सिटी नर्सिंग कालेज गुरदासपुर में करवाई गई । परमिंदर सिंह श्रेणी स्टेट अवार्डी जिला गाइडर्स कौंसलर कम सचिव समर्पण सोसाइटी के प्रबंधों पर डॉ अरविंदर कौर ढिल्लों की देखरेख में करवाए गए प्रोग्राम के दौरान प्रोजेक्ट को शुरू करते हुए डा नानक सिंह आईपीएस ने कहा कि समाज में दिन प्रतिदिन बुराईयां तेजी से बढ़ रही है समाज को बचाने के लिए विद्यार्थियों में अच्छे चरित्र का निर्माण बहुत ज़रूरी है समूह अध्यापक संवर्ग को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सेवा भावना के साथ अपना योगदान डालना चाहिए ।इस प्रोजैक्ट की शुरूआत के लिए परमिंदर सिंह श्रेणी तथा उसकी समूह टीम को बधाई देते हुए इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर विशेष मेहमान हरप्रीत सिंह आईएएस एसडीएम डेरा बाबा नानक ने कहा कि भविष्य को बेहतर बनाने के लिए विद्यार्थियों को अच्छे चरित्र वाले बनना पड़ेगा ।प्रोजेक्ट के को ऑर्डिनेटर परमिंदर सिंह सैणी स्टेट अवार्डी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत चौथी कक्षा में पढ़ते ऐसे होनहार विद्यार्थियों का चुनाव किया जाएगा जो सत्य तथा ईमानदारी के रास्ते पर चलें नकल तथा समाज में फैली सामाजिक बुराईयों से खुद भी बचें तथा समाज को बचाने के लिए रोल माडल हों। रोल माडल होनहार विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च भाई घनैया जी गाइडेंस काउंसलर स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी तथा होम्स सोसायटी द्वारा किया जाएगा तथा  अध्यापकों को विद्यार्थियों  का चरित्रवान बनाने के लिए मुफ्त विशेष मनोवैज्ञानिक ट्रेनिंग करवाई जाएगी इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा नानक सिंह आईपीएस को बाबा बंदा सिंह बहादुर अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एडवोकेट संजीव त्यागी सरबजीत सिंह डोगरा पवन कुमार शर्मा दलजीत कुमार तथा प्रिंसिपल नूतन गुप्ता सहित संस्था के अध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे डॉ हरवीर सिंह ढिल्लों के द्वारा प्रोजेक्ट की शुरुआत के अवसर पर मुख्य अतिथि सहित पहुंचे मेहमानों का स्वागत किया गया ।
कैप्शन मुख्य अतिथि डा नानक सिंह आईपीएस को बाबा बंदा सिंह बहादुर अवार्ड से सम्मानित करते हुए हरप्रीत सिंह आईएएस एसडीएम परमिंदर सिंह सैणी स्टेटबाडी डॉ हरवीर सिंह ढिल्लों तथा समूह प्रबन्धक
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments