spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰस्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच कादियां द्वारा आयोजित किसान महोत्सव में...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच कादियां द्वारा आयोजित किसान महोत्सव में डीजीएम ने की शिरकत

कादियां :-  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ही ब्रांच कादियां के ब्रांच मैनेजर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में स्थानीय मिलन पैलेस में किसान महोत्सव का आयोजन करवाया गया जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के अतिरिक्त  डी जी एम मनोज कुमार सिन्हा तथा ए जी एम रिजनल कार्यालय पठानकोट जेपी गुप्ता  विशेष तौर पर लोगों को संबोधित करने के लिए उपस्थित हुए । इस अवसर पर जानकारी देते हुए एजीएम महोदय ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किसानों के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है तथा किसान आसान किश्तों पर बैंक से टै्रक्टर लोन भी ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि अब भारतीय स्टेट बैंक की ओर से  योनो आपके माध्यम से लोगों के साथ विशेष संपर्क साधा जा रहा है तथा लोग अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक की सुविधाओं को आसानी से हासिल कर सकते हैं ।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 प्राचीन बैंक है तथा लोगों के पैसों की सुरक्षा तथा जरूरतमंदों के सहयोग के लिए हमेशा सहायक सिद्ध हुआ है । उन्होंने किसानों से एवं दुकानदारों व्यापारियों से अपील की कि वह यथा योग सहायता के लिए कादियां के ब्रांच मैनेजर कुलवंत सिंह के साथ संपर्क करें तथा अपनी जरुरत के अनुसार रीजनेबल दरों पर लोन हासिल करें । इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर कुलवंत सिंह ने बाहर से आए हुए उच्चाधिकारियों का धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिलाया कि वह तथा उनकी समूह टीम हमेशा ही लोगों के सहयोग के लिए प्रयासरत रही है तथा रहेगी ।इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त मनमोहन ओबराय भारतीय जनता पार्टी महिला विंग की जिलाध्यक्ष कुलविंदर कौर वीनू बेदी गौरव शर्मा,  गगनदीप सिंह अश्विनी कुमार आदि उपस्थित थे।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments