spot_img
Homeहिंदीमिशन तंदरुस्त के तहत स्वास्थ्य विभाग ने फ्रूट दुकानों की चेकिंग करके...

मिशन तंदरुस्त के तहत स्वास्थ्य विभाग ने फ्रूट दुकानों की चेकिंग करके हिदायतें जारी की

 

कादियां (सलाम तारी }

स्वास्थ्य विभाग कादियां की टीम ने शनिवार को  फ्रूट की दुकान की चेकिंग करके दुकानदारों को जरूरी हिदायतें जारी की है।  जानकारी देते हुए हेल्थ इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मुहम्मद इश्फाक के के निर्देशों व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कादियां के डॉ. शुभनीत कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को कादियां के जस्सा सिंह रामगढ़िया चौंक, बस स्टैंड, प्रभाकर चौंक, बुट्टर रोड, रेलवे रोड,ठीकरीवाल रोड, हरचोवाल रोड, सिविल लाइन, अहमदिया मोहल्ला व अन्य  स्थानों पर जाकर फ्रूट की दुकानों की चेकिंग करके साथ ही दुकानदारों को हिदायतें जारी की गई हैं कि  अपनी दुकान पर खराब और न खाने के योग्य फ्रूट लोगों को न बेचें।  यदि को खराब या न खाने योग्य फ्रूट बेचता पाया गया तो ऊके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यहां पर हेल्थ इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह, सतपाल सिंह, लखबीर सिंह, बलविंदर सिंह, नरिंदर सिंह, जुगराज सिंह व अन्य मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments