spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰपंजाब राज्य अध्यापक तथा नरसिंगगठजोड़ का एक प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री तृप्त बाजवा...

पंजाब राज्य अध्यापक तथा नरसिंगगठजोड़ का एक प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री तृप्त बाजवा से मिला

कादियां :-पंजाब राज्य अध्यापक तथा नरसिंग गठजोड़ का 1 प्रतिनिधिमंडल आज कैबिनेट मंत्री पंजाब तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा के निवास पर पे मिशन की लंबित मांगों को लेकर राज्य अध्यक्ष मास्टर कैडर यूनियन बलदेव सिंह बुट्टर तथा मंडल प्रधान विपन कुमार के नेतृत्व में मिला । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठे वित्त कमीशन ने 24 कैटेगरियों को दिए स्केलों को पांचवें पे कमीशन की रिपोर्ट का भाग मानते हुए 2. 59 का गुणांक देने की सिफारिश की थी परन्तु वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में शेष कैटेगरियों के साथ रखते हुए 2 .25 गुणांक देने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । उन्होंने मांग की कि 24 कैटेगरियों सम्बन्धी पे कमीशन की सिफारिशों को इन बिन लागू किया जाए । इसके अतिरिक्त बॉर्डर एरिया भत्ता भी पहली पहले की तरह ही जारी रखा जाए तथा दोगुना किया जाए ,हैडमास्टर हेड टीचर को प्रबंधकीय भत्ता दिया जाए इसके अतिरिक्त स्कूल मुखी होने की सूरत में इंचार्ज अध्यापक को स्कूल मुखी का कार्य करता है उसको भी प्रबंधकीय भत्ता दिया जाए । इस अवसर पर ब्लाक कादियां के अध्यक्ष विपन कुमार ने कहा की 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सुविधा दी जानी अति जरूरी है क्योंकि यह उनके भविष्य का प्रश्न है इसीलिए सरकार को तुरन्त पुरानी पेंशन बहाली के बारे में जरूरी कदम उठाने चाहिऐं।

पे कमीशन की उक्त मांगों के अतिरिक्त कैशलैश इलाज संबंधी सुविधा समयबद्ध प्रमोशन की नीति प्रमोशन तुरन्त किए जाने सम्बन्धी ख़त्म की जा रही असामियों को दोबारा बहाल किये जाने सम्बन्धी बदली उपरान्त रिलीव करने सम्बन्धी पदोन्नत हो चुके इन लैक्चररों का टैस्ट लेने का निर्णय रद्द करने संबंधी। नर्सिंग स्टाफ के डैजिगनेशन भी स्टाफ नर्स से नर्सिंग ऑफिसर स्टार नर्सिंग सिस्टर से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मॉडर्न से मेरटन नर्सिंग सुपरिंटैंडैंट से नर्सिंग सुपरिंटैंडैंट के अनुसार बदलने सम्बन्धी तथा नर्सिंग भत्ता 7200₹ प्रतिमाह माह, सफरी भत्ता 2106 ₹ प्रतिमाह, केन्द्रीय पैटर्न अनुसार वर्दी भत्ता 1800₹ प्रति माह मांगें की गई इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तृप्त बाजवा ने गठजोड़ को आश्वासन दिलाया कि वह उनकी मांगों को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के समक्ष रखेंगे तथा पुराण करवाने का प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर बलदेव सिंह वोटर के अतिरिक्त अश्विनी फज्जूपुर कुलविंदर सिद्धू भूपिंदर सिंह बलजिंदर सिंह, अरविंदर जीत सिंह , विजय कुमार, सुखबीर सिंह ,प्रेमपाल सिंह, अरुण कुमार, शिविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह बाजवा, सुखप्रीत सिंह ,विपन कुमार ,युनीश महाजन, दिनेश अब्रोल, अनिल कुमार ,मुकेश, हरपाल सिंह पड्डा जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे ।

 

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments