spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰभारत विकास परिषद कादियां 2 नवम्बर को चीमा पब्लिक स्कूल घुमाण ...

भारत विकास परिषद कादियां 2 नवम्बर को चीमा पब्लिक स्कूल घुमाण में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान

कादियां :- भारत विकास परिषद की ओर से 2 नवम्बर दिन मंगलवार को ड्रग अवेयरनेस सेमीनार का आयोजन चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट में करवाया जा रहा है । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद ब्रांच कादियां के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि इस सेमिनार में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु जिला मास्टर ट्रेनर गुरमीत सिंह बाजवा स्टेट अवार्डी तथा मुकेश वर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एडवोकेट परमजीत तलवार भी विद्यार्थियों से रूबरू होंगे तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में चर्चा करेंगे । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों को मोटिवेट करने  तथा सेमिनार का आगाज करवाने हेतु विशेष तौर पर एस एस पी बटाला मुखविंदर सिंह भुल्लर भी उपस्थित होंगे। इस अवसर पर वर्मा ने बताया कि नशा मानवीय दिमाग को प्रभावित करता है जिसके चलते हिंसक तथा अपराधिक घटनाऐं बढ़ती हैं। आज संसार का कोई भाग इस तरह का नहीं हैं जहां नशे को बेचा या खरीदा ना जा रहा हो। नशे के जाल में फंसे करोड़ों  लोग जिंदगी तथा मोैत की लड़ाई लड़ रहे हैं।अधिकत्तर इस बुराई के चक्रव्यु में फंसने वाले 18 से 35 वर्ष आयु की श्रेणी के लोग शारीरिक, मानसिक, नैतिक तथा बौद्धिक तौर पर पूरी तरह तबाह हो रहे हैं

अपनी युवा पीढ़ी को बचाना हेतु भारत विकास परिषद द्वारा नौजवानों को जागरूक कर उन्हें नशे जैसी कुरीति  से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा ।इस अवसर पर उनके साथ वित्त सचिव पवन कुमार महासचिव जसबीर सिंह समरा प्रदीप कुमार विपन कुमार दिनेश कुमार तथा वेतन पर मौजूद थे।
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments