spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰट्रक पलटने पर निकलने वाली बाइबल की प्रतियां रद्दी नहीं बल्कि परमेश्वर...

ट्रक पलटने पर निकलने वाली बाइबल की प्रतियां रद्दी नहीं बल्कि परमेश्वर का वचन है: बबीता खोसला

कादियां: – गत दिवस जम्मू से आ रहे ट्रक के पलटने के बाद सड़क के बीचों बीच बिखरी बाइबल की प्रतियों को लेकर जहां ईसाई भाईचारे में खासा रोष पाया जा रहा है वहीं जिला पास्टर एसोसिएशन सलाहकार बबिता खोसला ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस  के दौरान कहा कि जो ट्रक पलटा है उसमें से निकलने वाली बाइबल की प्रतियां कोई रद्दी नहीं है वे परमेश्वर के वचन है इसे रद्दी  का रूप न दिया जाए तथा जिन लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है उन पर गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाए ,ताकि ईसाई भाईचारे में शांति बनी रहे तथा जिले का माहौल ठीक रह सके। उन्होंने कहा कि परमेश्वर न्यायी है तथा अपना काम अच्छे से करना जानता है। परमेश्वर ऐसे कार्यों के लिए दोषियों को सजा तो देगा ही लेकिन इसके साथ साथ पुलिस प्रशासन को भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उक्त कार्य में संलिप्त दोषियों के विरूद्ध तुरन्त कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए । उन्होंने शरारती तत्वों को आगाह करते हुए कहा कि परमेश्वर के कार्य न कभी रुके हैं तथा न ही रुकेंगे इसीलिए जिन लोगों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है वह कभी भी  उस परमेश्वर के प्रकोप से नहीं बच सकेंगे।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments