भाविप द्वारा शैलिका अग्रवाल के नेतृत्व में आर्ट क्राफ्ट की 2 दिवसीय वर्कशॉप की शुरुआत

0
266

कादियां (सलाम तारी) :भारत विकास परिषद पंजाब उत्तर की ओर से आर्ट क्राफ्ट की 2 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें नॉर्थ पंजाब के विभिन्न स्कूलों के नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शैलिका अग्रवाल इस वर्कशॉप को होस्ट कर रही थी जबकि मुम्बई से ट्रेनर सिमीता द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया । इस वर्कशॉप में चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट ,सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुमाण ,ऑर डी खोसला सीनियर सेकंडरी स्कूल बटाला ,एक्सेल्सियर स्कूल ,बीवीएम सीनियर् सेकेंडरी स्कूल आदि के विद्यार्थियों ने शिरकत की। पहले दिन के इस प्रशिक्षण में सिमीता द्वारा क्ले आर्ट का प्रयोग कर श्री गणेश जी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा किस प्रकार क्ले आर्ट को प्रयोग कर आर्ट क्राफ्ट को प्रफुल्लित किया जा सकता है उसके बारे में बताया गया। इस अवसर पर भारत भारत विकास परिषद की महिला विंग के नॉर्थ पंजाब की अध्यक्षा शैलिका अग्रवाल ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने इस वर्कशॉप में भाग लिया है उन्हें पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी भिजवाए जाएंगे। शेैलिका ने बताया कि इस 2 दिवसीय वर्कशॉप के पहले दिन 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया है तथा शनिवार को भी 1 बजे वर्कशॉप के दूसरे दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस वर्कशॉप के दौरान विशेष तौर पर भारत विकास परिषद ब्रांच कादियां के अध्यक्ष मुकेश वर्मा , नॉर्थ पंजाब के अध्यक्ष बुद्धिश अग्रवाल द्वारा भी वर्चुअल वर्कशॉप में हाजिरी लगवाई गई ।
कैप्शन फोटो में ट्रेनर सिमीता तथा शैली का अग्रवाल के साथ विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी वर्कशॉप लगाते हुए

Previous articleਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਕੁਮਾਰ ਟੰਡਨ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਮੁਖ ਮੀਡੀਆ ਸਲਾਹਕਾਰ ਨਿਯੁਕਤ
Next articleਕੇਸੀ ਕਾਲਜ ਦੇ ਸਟੂਡੈਂਟ ਦੇ ਨਾਲ ਹੁਣ ਟੀਚਰ ਵੀ ਕੈਂਬਰਿਜ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਤੋਂ ਟ੍ਰੇਨਿਗ ਲੈ ਕੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਨ ਪ੍ਰਮਾਣ ਪੱਤਰ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here