केसी कालेज आफ फार्मेसी के बी फार्मा के पहले समैस्टर की मनीशा व डी फार्मा की हर्षदीप रही अव्वल

0
250

नवांशहर, 10 जून(विपन)

आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा केसी कालेज ऑफ फार्मेसी का नवंबर-दिसबंर 2020 का बी फार्मा (चार साल की डिग्री) के पहले समैस्टर व द पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टैक्नीकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिग के डी फार्मा के पहले साल का घोषित नतीजा शानदार रहा है। कालेज प्रमुख प्रो. कपिल कनवर व सहायक प्रोफेसर निशा ने बताया कि मनीशा ने 8.59 एसजीपीए (समैस्टर ग्रेड प्वांयट एवरेज) लेकर कालेज में पहला, धमनप्रीत कौर ने 8.34 एसजीपीए लेकर दूसरा तथा कमलप्रीत कौर ने 7.97 एसजीपीए लेकर कालेज में तीसरा स्थान पाया है। इसी प्रकार से फार्मेसी के दो साल के डिप्लोमा में पहले साल में हर्षदीप ने 78.2 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में पहला, रवदीप सिंह ने 77.5 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में दूसरा व उम्मूल खैर ने 76.4 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में तीसरा स्थान पाया है। इन सभी विद्यार्थियों को केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी, कैंपस डायरेक्टर डा. प्रवीन कुमार जंजुआ के साथ, सहायक प्रोफेसर अमनजोत कौर, लैक्च. दीपिका, लवप्रीत सिंह, राजप्रीत कौर, गुरविंदर कौर, कमलजीत कौर, बलजीत कुमार ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।

Previous articleਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਦਾ ਆਨਲਾਈਨ ਸੈਪਲੱ ਬੀ ਕੰਪੀਟੀਸ਼ਨ ਕਰਵਾਇਆ
Next articleਬੀਬੀ ਕਮਲੇਸ਼ ਕੌਰ ਨੂੰ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਇਸਤਰੀ ਵਿੰਗ ਜਿਲ੍ਹਾ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਦੀ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ ਨਿਯੁਕਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here