spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰगांव वालों की समस्याओं का समाधान करने के लिए गांव नत...

गांव वालों की समस्याओं का समाधान करने के लिए गांव नत का दौरा कर बबीता खोसला ने सुनीं समस्याएं

कादियां :- महिला आयोग कमीशन द्वारा नियुक्त कौंसलर बबिता खोसला इन दिनों सुर्खियों में है । समाज सेवा तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध चट्टान की तरह खड़े होने वाली बबीता खोसला ने अनेको ही ऐसे मामलों को सुलझा दिया है जोकि पिछले लम्बे समय से इंसाफ की गुहार के लिए अलग अलग दरवाजे खटखटा रहे थे । विभिन्न गांवों तथा शहरों के वार्डो के महिलाओं के मामलों को सुलझाने में बहुत ही निपुणता दिखाने वाली बबीता खोसला विभिन्न गांवों का दौरा कर महिलाओं को अपने साथ जोड़ने में सक्षम हो रही है तथा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले दिनों में बबीता कादियां में मातृशक्ति पर होने वाले अत्याचारों पर अंकुश लगाने तथा उनकी पीड़ा को हरने में अहम भूमिका निभाने जा रही है। निकटवर्ती गांव नत का दौरा करने के बाद बबीता खोसला ने  लोगों को आश्वासन दिलाया कि गांव नाथ में चर्च अवश्य बनाई जाएगी तथा उसके लिए सरपंच सहबान द्वारा जगह भी मुहैया करवाई जा चुकी है उन्होंने कहा कि उनके जीवन का 1 ही लक्ष्य है कि वह महिला कमीशन की राज्य चेयरमैन मुनीषा गुलाटी के नक्शे कदमों पर चलते हुए लोगों के दुख दर्द को पहचान सकें तथा महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने में न्याय दिला सके। उन्होंने बताया कि जो भी कोई महिला किसी कारणवश ससुराल वालों से या घर वालों से प्रताडि़त की जा रही है वह उनसे सीधे रूप से संपर्क कर सकती है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं की समस्याओं को दूर करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इसी श्रंखला के अन्तर्गत उनके द्वारा भी विभिन्न गांवों में विजिट कर मातृशक्ति को मानसिक तथा शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।इस अवसर पर उनके साथ पास्टर नजीर मसीह भी मौजूद थे ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments