spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰप्रायवेट तथा एडिड स्कूलों के अध्यापकों का नैस सम्बन्धी प्रशिक्षण शुरू

प्रायवेट तथा एडिड स्कूलों के अध्यापकों का नैस सम्बन्धी प्रशिक्षण शुरू

कादियां : – पी जी आई ग्रेडिंग की तरह ही राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में पंजाब राज्य का पहला स्थान प्राप्त करने हेतु शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के निर्देशों पर राज्य भर में सरकारी शिक्षा तंत्र की नैस सम्बन्धी ट्रेनिंगो के बाद अब प्राइवेट तथा एडिड स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों की भी ट्रेनिंग लगाई जा रही है। इसी श्रंखला के अन्तर्गत निकटवर्ती गांव तुगलवाल के एसकेडी हाईस्कूल में हिन्दी तथा विज्ञान विषय के अध्यापकों की एकदिवसीय ट्रेनिंग ब्लाक नोडल अफसर विजय कुमार के नेतृत्व में लगाई गई। इस अवसर पर ब्लाक कादियां 1 के सभी प्राईवेट तथा एडेड स्कूलों के अध्यापकों ने शमूलियत की। अध्यापकों को प्रशिक्षित करने हेतु ब्लाक मेंटर मुकेश कुमार तथा विज्ञान विषय के ब्लाक मेंटर सतिन्द्रपाल सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे। स्कूल के प्रिंसिपल राष्ट्रीय अवार्डी स्वर्ण सिंह द्वारा अध्यापकों के लिए विशेष प्रबंध किये गए थे। इस अवसर पर अध्यापकों को प्रशिक्षित करते हुए ब्लाक मेंटर मुकेश कुमार ने उन्हें अपना सकारात्मक रखने के साथ साथ लर्निंग आउटकम के जारी किए गए पैटर्न के बारे में भी बताया। उन्होंने विषय संबंधी जानकारी देते हुए अध्यापकों को विद्यार्थियों के साथ लर्निंग आउटकम के पैटर्न को सांझा करने तथा उन्हें सर्वेक्षण सम्बन्धी तैयार करने के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक मेंटर सतिंदरपाल सिंह ने अध्यापकों को विज्ञान विषय से सम्बन्धित सर्वेक्षण हेतु विशेष जानकारियां मुहैया करवाईं। ब्लॉक नोडल अफसर विजय कुमार द्वारा विशेष प्रबंधों के लिए स्कूल के प्रिंसिपल सवरन सिंह विर्क बेटे गगनदीप सिंह वर्क का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments