spot_img
Homeहिंदीकेसी पब्लिक स्कूल व सैक्रेड स्टेनफोर्ड स्कूल ने संयुक्त रुप से मनाया...

केसी पब्लिक स्कूल व सैक्रेड स्टेनफोर्ड स्कूल ने संयुक्त रुप से मनाया टीचर डे -स्कूल के टीचरों को किया सम्मानित

नवांशहर, 06 सितंबर (विप्पन )

स्थानीय चंडीगढ रोड पर केसी पब्लिक स्कूल नवांशहर व सेक्रेड स्टेनफोर्ड स्कूल कोट पत्ती द्वारा संयुक्त रुप से टीचर डे मनाया गया। स्कूल डायरेक्टर प्रो. के. गणेशन की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया। मंच पर केसी स्कूल के 9 टीचरों आशु शर्मा (स्कूल मैनेजर) रुचिका वर्मा (अकैडमिक डीन), हैड मिस्ट्रैस तरुणा बजाज, जसकरण कौर, राजवीर कौर, एक्टिवीटी कोआर्डीनेटर संदीप वालीया, सीबीएसई परीक्षा कोआर्डीनेटर राजवंत कौर, परीक्षा प्रमुख मोनिका शर्मा व टाइम टेबल इंचार्ज मीनू कंडा को तथा सेक्रेड स्टेनफोर्ड स्कूल कोट पत्ती के पांच टीचर हेड मिस्ट्रेस हेमा, पूजा, परीक्षा प्रमुख ज्योति, टाइम टेबल प्रमुख रिंपी, लेखाकार जसप्रीत कौर को बैज लगाने के साथ अन्य स्टाफ को भी मंच पर सम्मानित किया गया। अकैडमिक डीन रुचिका वर्मा ने बताया कि शिक्षक ही स्टूडैंट के मन में सवाल पैदा करता हैं और फिर वही उन सवालों का जवाब बन जाते हैं। शिक्षक हमारे सीखने की क्षमता को मांझते है। वे हमे बताते हैं कि क्या सीखना है, कितना सीखना है और क्यों सीखना है। स्कूल

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments