spot_img
Homeहिंदीबजरंग दल ने सेवा,सुरक्षा,संस्कार पर चलते लोगों को महामारी से बचाने के...

बजरंग दल ने सेवा,सुरक्षा,संस्कार पर चलते लोगों को महामारी से बचाने के लिए बांटे मास्क

बजरंग दल ने सेवा,सुरक्षा,संस्कार पर चलते लोगों को महामारी से बचाने के लिए बांटे मास्क

 

कपूरथला,6 जून (अशोक ) :कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे देश में बड़े पैमाने पर फैली हुई है। लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए केंद्र की सरकार,राज्य सरकारें व सामाजिक संस्थाएं द्वारा बहुत से प्रयास किए जा रहे हैं।इससे बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है व कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए मेडिसिन किटें व राशन की किटें बांटी जा रही हैं।बजरंग दल वर्करों द्वारा अपने संगठन के नारे सेवा,सुरक्षा,संस्कार पर चलते हुए लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए लोगो को मास्क बांटे जा रहे हैं।इसी लड़ी के तहत बजरंग दल एवं लक स्टोन वैलफेयर फाउंडेशन द्वारा माता भद्रकाली मंदिर में लोगों को मास्क बांटे गए।विश्व हिंदू परिषद जलंधर विभाग के अधक्ष्य नरेश पंडित,बजरंग दल के जिला अधक्ष्य जीवन प्रकाश वालिया,लक स्टोन वैलफेयर फाउंडेशन के अधक्ष्य दिव्यांशु भोला,बजरंग दल के जिला उपाध्क्षय सवामी प्रसाद शर्मा,नगर उपाध्क्षय अमनप्रीत छाबड़ा, राज कुमार,बजरंग दल नेता सोनू पंडित,विहिप नेता अशोक शर्मा ने लोगों से इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की।वहीं कहा कि अपने हाथों को बार-बार अच्छी तरह धोएं,घर से बाहर निकलने से पहले अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह ढक कर रखें व शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें।इस दौरान उपस्थित लोगो को बजरंग दल के जिला अधक्ष्य जीवन प्रकाश वालिया,लक स्टोन वैलफेयर फाउंडेशन के अधक्ष्य दिव्यांशु ने महामारी से बचाव के संबंधी सचेत करते हुए कहा कि शारीरिक दूरी बनाकर रखे,मास्क पहन कर रखे,ज्यादा भीड़ में न जाने के संबंध में,वह जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने,कोविड के हलके लक्षण दिखाई देने पर टेस्ट करवाने और सारे नगर निवासियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments