कम्प्यूटर लेैब प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुमाण रहा प्रथम

0
320

कादियां :-(सलाम तारी) शिक्षा विभाग पंजाब के निर्देशों पर ब्लाक नोडल अफसर रामलाल द्वारा विभिन्न स्कूलों की लगातार चेकिंग जारी है आज बी एन ओ प्रिंसीलपल रामलाल ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के)श्री हरगोबिन्दपुर लड़कियां श्री हरगोबिंदपुर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुमाण, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चीमा खुड्डी, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल मठोला में दौरा किया । इन स्कूलों के मुखियों के साथ एन ए एस हाजिरी बढाने, जूम क्लास रिकॉर्ड ,अध्यापक डायरी स्कूलों की छतों की सफाई, कोविड 19 के निर्देशों तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने मास्क पहने सम्बन्धी विचार विमर्श किया गया ।कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के साथ बातचीत की गई ब्लाक श्री हरगोबिन्दपुर के स्कूलों की कम्प्यूटर लैब्स का मुक़ाबला करवाया गया जिसमें सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुमान लड़कियां पहले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चीमा खुड्डी दूसरे तथा बहादरपुर रजोआ तीसरे स्थान पर रहे कम्प्यूटर लैब्स को बढ़िया बनाने के लिए पहले 3 स्थानों पर रहने वाले कम्प्यूटर अध्यापकों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उनके साथ डीआरपी दिलबाग सिंह, प्रिंसिपल सुनीता शर्मा, लेक्चरर गुरनाम सिंह मंड, परमिंदर सिंह, निर्मलजीत सिंह, गुरमुख सिंह बी एम हरजिंदर सिंह कौड़े, बचित्तर सिंह परगट सिंह, गुरवंत कौर, जसबीर सिंह, रजवंत कौर आदि उपस्थित थे ।
पहले 3 स्थानों पर आने वाले कम्प्यूटर अध्यापकों को सम्मानित करते हुए बीएनओ प्रिंसिपल रामलाल तथा प्रिंसिपल सुनीता शर्मा

Previous articleਜੀ ਐਮ ਸੁਖਜੀਤ ਸਿੰਘ ਗਰੇਵਾਲ ਨੇ ਅਹੁਦਾ ਸੰਭਾਲਿਆ
Next articleਸਵੱਛਤਾ ਪਖਵਾੜਾ ਤਹਿਤ ਕੇਸੀ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਸਟਾਫ ਨੇ ਸਫਾਈ ਲਈ ਸੌਂਹ ਚੁੱਕੀ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here