विधायक फतेहजंग बाजवा व चेयरमैन अरुण अबरोल ने रखी दुकानों की दूसरी मंजिल पर 35 दुकानों के निर्माण की आधारशिला

0
273

कादियां (सलाम तारी)
अमर शहीद पंडित लेखराम स्मारक की दुकानों की दूसरी मंजिल के निर्माण की आधारशिला हल्का विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा व उनके साथ चेयरमैन डीएवी स्कूल व दयानन्द एंग्लो वैदिक स्कूल अरुण अबरोल ने रखी। जानकारी देते हुए अमर शहीद पंडित लेख राम स्मारक मंडल के महासचिव मुकेश अब्रोल ने बताया कि मंगलवार को स्मारक मंडल की दुकानों की दूसरी मंजिल पर 35 दुकानों के निर्माण के लिए हल्का विधायक फतेहजंग सिंह व चेयरमैन अरुण अबरोल द्वारा आधारशिला रखी गई है। इसी दौरान विधायक फ़तेहजनाग सिंह बाजवा ने कोरोना काल में कोविड-19 को लेकर समाज प्रति की सेवाओं की सरहाना की। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए स्मारक मंडल के अंदर सरकारी डिस्पेंसरी, टेस्टों के लिए लेबोरेटरी व फार्मेसी प्रोजेक्ट शुरू करवाया जाएगा जहां पर सरकारी डॉक्टर रोगियों की जांच इलाज़ व टेस्ट करेंगे तथा लोगों को जेनरिक रेट पर दवाइयां मुहैया करवाने के लिए स्बास्थ्य विभाग व आर्य समाज संस्था संयुक्त तौर पर काम करेगी। बाजवा ने इस सुविधा की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू करवाने का विशवास दिया है। इसी दौरान अमर शहीद पंडित लेखराम आर्य महिला कॉलेज की प्रिंसिपल, प्रबंधक कमेटी के समूह सदस्यों व स्टाफ ने विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका आभार जताया। यहां पर कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील कुमार, महासचिव मुकेश अबरोल, अध्यक्ष अरुण अबरोल जी, नवदीप अबरोल, प्रिंसिपल रितु अबरोल, रमेश कुंद्रा, राजिंदर बब्बी, मंगत राम, सुरिंदर कुमार, समिति के सलाहकार राजीव बजाज, प्रिंसिपल डीएवी स्कूल सतीश कुमार, कांग्रेस के नेता जोगिन्दर कुमार नंदू,,पार्षद पुरुषोत्तम लाल हंस , एसएचओ बलकार सिंह , यूथ कांग्रेस सिटी प्रधान अभिषेक गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।

Previous articleਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਵਾਸੀ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਤੇ ਖੂਨਦਾਨੀ ਜਸਬੀਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ
Next articleਮਾਹਿਰ ਡਾਕਟਰਾਂ ਵਲੋਂ ਕੈਂਪ ਵਿਚ ਪਹੁੰਚੇ 44 ਲੋੜਵੰਦ ਮਰੀਜਾਂ ਦੀ ਕੀਤੀ ਜਾਂਚ-ਮੁਫ਼ਤ ਦਵਾਈਆਂ ਵੰਡੀਆਂ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here