स्वास्थ्य विभाग कादियां ने कैंप लगाकर 195 लोगों को लगाई वैक्सीन

0
324

कादियां (सलाम तारी)
डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक आदेशों व सिविल सर्जन गुरदासपुर डॉ. हरभजन राम के निर्देशों पर सीएचसी कादियां के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. निरंकार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर कोविड-19 की लोगों को वैक्सीन लगाई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. निरंकार सिंह ने बताया कि सीएचसी, मोहल्ला अहमदिया व मोहल्ला धर्मपुरा के कृष्णा मंदिर में कैंप लगाकर कुल 195 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई है। ;इसमे 155 लोगों को कोविशील्ड व 40 को कोवेक्सीन लगाई है। उन्होंने कहा वैक्सीन लगवाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में भारी उत्साह पाया जा रहा हैं। वैक्सीन लगाने के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को सरकार की और जारी हिदायतें मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बरकरार रखने की भी अपील की। यहां पर हेल्थ इंस्पेक्टर लखबीर सिंह,गुरमुख सिंह, अमित कुमार, बलविंदर सिंह, गुरप्रीत कौर,राज रानी, युवराज सिंह,सतपाल, नीलम, अमनदीप मौजूद रहे।

Previous articleਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਵੱਲੋਂ ਪਟਿਆਲਾ ਵਿਖੇ ਵੱਡੇ ਪੱਧਰ ‘ਤੇ ਕੀਤਾ ਰੋਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ
Next articleਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਸਰਕਾਰੀ ਪੋਲੀਟੈਕਨਿਕ ਕਾਲਜ ਬਟਾਲਾ ਵਿਖੇ 18 ਸਾਲ ਤੋਂ ਵੱਧ ਉਮਰ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਕੋਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here