दूसरे दिन विज्ञान तथा सामाजिक शिक्षा की लगाई गई ट्रेनिंग

0
195

कादियां :(. सलाम तारी) नैशनल अचीवमैंट सर्वेक्षण के अन्तर्गत जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवालिया के नेतृत्व में जिले के 19 ब्लाकों में लगाए जा रहे अध्यापकों के सेमिनार के दूसरे दिन विज्ञान तथा सामाजिक शिक्षा के अध्यापकों को ट्रेनिंग दी गई। इसी श्रंखला के अन्तर्गत निकटवर्ती गांव हरपुरा धंदोई में ब्लाक कादियां 2 तथा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खुजाला में ब्लाक कादियां 1 की ट्रेनिंग की चैकिंग हेतु विशेष तौर पर डीएम विज्ञान गुरविंदर सिंह तथा डी एम गणित गुरनाम सिंह ने ट्रेनिंग केंद्रों का दौरा किया इस अवसर पर उन्होंने अध्यापकों को मोटिवेट करते हुए नेेैस के होने वाले सर्वेक्षण में पंजाब को पहला स्थान दिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि इस ट्रेनिंग का अहम उद्देश्य अध्यापकों को बच्चों को लर्निंग आउटकम के लिए तैयार करना है। इस अवसर पर डीएम विज्ञान गुरविंदर सिंह ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल को खुजाला में चल रही ट्रेनिंग के दौरान अध्यापकों को विशेष लेक्चर के माध्यम से जरुरी निर्देशों तथा एन ए एस की तैयारी सम्बन्धी लर्निंग आउटकम पर जोर देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने अध्यापकों को नैशनल अचीवमैंट सर्वेक्षण के दौरान ली जाने वाली परीक्षा के बारे में विस्तार सहित जानकारी दी। इस अवसर पर सरकारी सीनियर सैकेंडरी खुजाला के प्रिंसिपल शशिकिरण बी एन ओ विजय कुमार बी एम मुकेश कुमार बी एम राकेश कुमार बलजीत सिंह सिकंदर सिंह बी एम पंजाबी परमजीत सिंह , हरपुरा धंधोई की प्रिंसिपल हरपाल कौर ,बीएनओ मनप्रीत सिंह ,स्वनिहित कोर्स आदि उपस्थित थे।
कैप्शन फोटो नंबर 1 में
डी एम विज्ञान गुरविंदर सिंह अध्यापकों को संबोधन करते हुए साथ है डीएम गणित गुरनाम सिंह

Previous articleਬਟਾਲਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਹਰ ਘਰ ਨੂੰ ਪੀਣ ਲਈ ਸਾਫ਼ ਤੇ ਸ਼ੁੱਧ ਪਾਣੀ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ – ਮੇਅਰ ਸੁਖਦੀਪ ਸਿੰਘ ਤੇਜਾ
Next articleਆਂਗਨਵਾੜੀ ਵਰਕਰਾਂ ਨੇ ਖ਼ੂਨ ਨਾਲ ਲਿਖਿਆ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਹਲਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਰਾਹੀਂ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਭੇਜਿਆ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here