ब्लाक कदियां 1 में अध्यापकों की ट्रेनिंग शुरू

0
272

कादियंा- (सलाम तारी) नैशनल अचीवमैंट सर्वेक्षण सम्बन्धी विषय अध्यापकों की ट्रेनिंग शुरू की गई है। इसी श्रंखला में ब्लाक कादियां 1 की ट्रेनिंग सरकारी हाईस्कूल काहलवां में बी एन ओ विजय कुमार के नेतृत्व तथा सतिन्द्रपाल सिंह के प्रबंधों के अधीन करवाई गई। इस अवसर पर बी एम गणित बलजीत सिंह तथा बी एम पंजाबी परमजीत सिंह ने बतौर रिसोर्स पर्सन अध्यापकों को ट्रेनिंग दी । इस अवसर पर बीएलओ विजय कुमार ने संबोधन करते हुए कहा कि विधार्थीयों तथा अध्यापकों की गुणवत्ता को आंकने हेतू देश भर में नैशनल अचीवमैंट सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। इसी श्रंखला के अन्र्तगत पंजाब राज्य में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के निर्देषों पर राज्य भर में विभिन्न विषय के अध्यापकों की ट्रेनिंग लगाई जा रही है। । उन्होंने कहा कि अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है कि किस प्रकार उन्होंने विधार्थीयों को तैयार करना है ताकि इस बार ग्रेडिंग की तरह ही नैशनल अचीवमैंट सर्वेक्षण में भी हमारा राज्य पहले स्थान पर रहे तथा पंजाब के पहले स्थान की उपलब्धि में जिला गुरदासपुर अग्रणी रहे। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त लखविंदर कौर सिकंदर सिंह , सतिंदर कौर, सुरिंदरपाल सिंह, राकेश कुमार बी एम,युनीश महाजन ,सुनील सहगल , नंदलाल कर तरपिंदर पाल सिंह गुरप्रीत सिंह तथा राकेश पुरी स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित था।
कैप्शन

Previous articleनगर कौंसिल कादियां तथा पीजीआई चंडीगढ़ की ओर से फूड सेफ्टी वर्कशॉप का आयोजन किया गया
Next article298 ਵੇਂ ਦਿਨ ਚ ਦਾਖਲ ਹੋਏ ਰੇਲ ਪਾਰਕ ਜਗਰਾਂਓ ਚ ਚੱਲ ਕਿਸਾਨ ਮਜ਼ਦੂਰ ਮੋਰਚੇ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here