नगर कौंसिल कादियां तथा पीजीआई चंडीगढ़ की ओर से फूड सेफ्टी वर्कशॉप का आयोजन किया गया

0
328

कादियां :- (सलाम तारी)
नगर कौंसिल कादियां तथा पीजीआई चंडीगढ़ द्वारा डे नूलम स्कीम के अन्तर्गत सम्रथा निर्माण तथा सिखलाई वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया । इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी ब्रिज मोहन त्रिपाठी द्वारा पीजीआई टीम का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि कृष्णा महामारी की भयानक दौर में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वयं तथा अन्यों की सुरक्षा हेतु सावधानियां बरतें सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें मास्क पहने तथा समय समय पर हाथ साफ करें । प्रोग्राम मैनेजर मनदीप कौर ने क्रोना महामारी दौरान भोजन खरीदने तथा खाना तैयार करने सम्बन्धी बरती जाने वाली सावधानियों तंबाकू तथा सिगरेट के हानिकारक प्रभावों तथा सरकार द्वारा बैंकों की स्कीमों के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर मौजूद रेहड़ी चालकों को पीजीआई चंडीगढ़ द्वारा प्रमाण पत्र तथा फूड सेफ्टी किट प्रदान की गई इस ट्रेनिंग में नगर कौंसिल कादियां के कार्यकारी अधिकारी ब्रिज मोहन त्रिपाठी रोशनलाल सीएफ निशा केवल कमलप्रीत सिंह राजा रोहित भाटिया श्रीमती केन्द्र कौर तथा श्रीमती मनदीप कौर के साथ साथ पीजीआई की ओर सेमनदीप कौर तथा ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर जसपाल सिंह उपस्थित थे।

Previous articleब्लाक कदियां 1 में अध्यापकों की ट्रेनिंग शुरू 
Next articleब्लाक कदियां 1 में अध्यापकों की ट्रेनिंग शुरू
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here