नैशनल अचीवमैंट सर्वेक्षण सम्बन्धी ट्रेनिंग शुरू जिला शिक्षा अधिकारी ने किया ट्रेनिंग केंद्रों का दौरा

0
314

कादियंा-(सलाम तारी) विधार्थीयों तथा अध्यापकों की गुणवत्ता को आंकने हेतू देश भर में नैशनल अचीवमैंट सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। इसी श्रंखला के अन्र्तगत पंजाब राज्य में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के निर्देषों पर राज्य भर में विभिन्न विषय के अध्यापकों की ट्रेनिंग लगाई जा रही है। इसी श्रंखला के अन्र्तगत आज सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल श्री हरगोबिंदपुर में जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह के नेतृत्व तथा ब्लाक नोडल अधिकारी रामलाल तथा प्रिंसीपल रजनी बाला के प्रबन्धों में गणित तथा पंजाबी विषय के अध्यापकों का नैस सम्बन्धी सैमीनार लगाया गया। रिर्सोसपर्सन अमरिंदर सिंह बी एम गणित तथा राजप्रीत सिंह द्वारा अध्यापकों को ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर विशेष तौर जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह ने सैमीनार का निरिक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला मैंटर गणित गुरनाम सिंह तथा ब्लाक मैंटर मुकेश कुमार भी मौजूद थे। इस अवसर पर सम्बोधन करते हुये डी ई ओ हरपाल सिंह ने कहा कि जिले के सभी 19 ब्लाकों में नैस की ट्रैनिंग बहुत बढिय़ा ढंग से चल रही है तथा उनके उपजिला शिक्षा अधिकारी तथा डीएमज द्वारा ट्रेनिंग सैंटरों की चैङ्क्षकग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है कि किस प्रकार उन्होंने विधार्थीयों को तैयार करना है ताकि इस बार ग्रेडिंग की तरह ही नैशनल अचीवमैंट सर्वेक्षण में भी हमारा राज्य पहले स्थान पर रहे तथा पंजाब के पहले स्थान की उपलब्धि में जिला गुरदासपुर अग्रणी रहे। इस अवसर पर जिला मैंटर गणित गुरनाम सिंह ने कहा कि जिले के समूह अध्यापकों को गणित विषय का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे जिले को पहले स्थान पर लाने के लिये कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। बी एन ओ रामलाल ने जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह का ट्रेनिंग में आने के लिये धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिलाया कि उनके ब्लॉग की ट्रेनिंग बहुत बढ़िया ढंग से जाएगी । इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त डीआरपी दिलबाग सिंह , संदीप कौर तथा स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित था।

Previous articleਕੁਦਰਤ ਅਤੇ ਮਨੁੱਖ ਦਾ ਸਬੰਧ ਬਹੁਤ ਪੁਰਾਣੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਹੈ – ਪ੍ਰੋ . ਗਣੇਸ਼ਨ
Next articleशिरोमणि अकाली दल की रैली में उमड़ा जनसैलाब 2022 के चुनावों में शिरोमणि अकाली दल फहराएगी परचम गुरइकबाल सिंह माहल
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here