spot_img
Homeहिंदीचौधरी जेै मुनि सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में तीज के त्यौहार के...

चौधरी जेै मुनि सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में तीज के त्यौहार के अवसर पर कैबिनेट मंत्री पंजाब अरुणा चौधरी ने की शिरकत

कादियां :- (सलाम तारी) जहां लोग पंजाब के सभ्याचार को भूल कर नई कलाकृतियों तथा गतिविधियों में संलिप्त हो कर पुराने पंजाब की धरोहर को जहन से भुला चुके हैं। वहीं चौधरी जेै मुनि सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दीनानगर में प्रिंसीपल राजविन्द्र कौर के नेतृत्व में पंजाबी अध्यापक सुरिन्द्र मोहन के प्रयासों के चलते जिला पंजाबी सभा के समूह सदस्यों के सहयोग से स्कूल परिसर में तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विशेष तौर पर कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने शिरकत की । प्राचीन पंजाबी सभ्याचार को जीवित रखने हेतू जिले के विभिन्न हिस्सों से जहां कहीं से भी पुरानी यादों को ताजा रखने वाला समान मिला उसे एकत्र कर स्कूल में पंजाबी सथ भी बनाई गई है। तीज के इस त्योहार को मनाने का आगाज समजिक सुरक्षा, स्त्री तथा बाल विकास मन्त्रालय कैबिनट मन्त्री पंजाब अरूणा चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ सिटी प्रधान नीटू चौहान भी उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह, प्रिंसिपल राजविन्द्र कौर द्वारा उनको फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह ने जहां कैबिनट मन्त्री पंजाब अरूणा चौधरी का धन्यवाद किया वहीं उन्होंने स्कूल की प्रिंसीपल तथा इंचार्ज सुरिन्द्र मोहन के इन प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि उनके ससुर की याद में चल रहे इस स्कूल में ऐसा प्रयास किया गया है जिसके लिये स्कूल प्रिंसीपल राजविन्द्र कौर, इंचार्ज सुरिन्द्र मोहन तथा जिला पंजाबी सभा के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने के कहा कि आधुनिक चका चौंध को देखते हुये लोगों अपनी पुरात्न धरोहर को भूल चुके हैं तथा हमारी नई युवा पीढ़ी तो पूरी रह से इन सभी चीजों से अनभिज्ञ है। उनको सभ्याचार से जोडऩे हेतू हमें इस प्रकार के प्रयास अवश्य करने चाहियें ताकि हम अपनी प्राचीन परम्पराओं से जुड़े रहें। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने पंजाबी सभा की सदस्यों के साथ तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया । स्कूल पहुँचने पर प्रिंसीपल राजविन्द्र की ओर से कैबिनट मन्त्री पंजाब का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर पंजाबी सत्थ को तैयार करने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों जिनमें समारोह के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह जिला स्मार्ट स्कूल मेंटर प्रिंसिपल मंजीत सिंह संधू प्रिंसिपल जसकरनजीत सिंह प्रिंसिपल कमलेश कौर दयालगढ़ डीएम गुरनाम सिंह जिला पंजाबी सभा गुरदासपुर के सदस्य जसपाल सिंह हरदयाल सिंह पूरणचंद मैडम रणबीर को शैलजा कुमारी प्रीति हरप्रीत कौर क्षमा बेदी अनूप कौर बलजीत कौर परमजीत कर्मजीत हरिंदर ज्योति , दिलशाद कौर, नीटा भाटिया कमलजीत कौर आदि उपस्थित थे ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments