spot_img
Homeहिंदीजिले के 312 विद्यालयों में " सेैचरडे एस गैस्ट डे" ...

जिले के 312 विद्यालयों में ” सेैचरडे एस गैस्ट डे” धूमधाम से मनाया गया

कादियां :(सलाम तारी) -शिक्षा विभाग की गतिविधियों और उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने के लिए शनिवार को सेैचरडे एस गैस्ट डे के रूप में मनाने के निर्देशानुसार जिले के 60 प्रतिशत विद्यालयों में यह दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां जिला मेंटर इंग्लिश/एसएसटी नरिंदर सिंह बिष्ट ने कहा कि पंजाब राज्य के सभी मिडिल ,हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में छठी से दसवीं कक्षा के छात्रों में सामाजिक अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए सतर्क एएसए मेहमानों को देखा जाना चाहिए। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के लगभग 312 विद्यालयों में यह दिवस मनाया जा गया है तथा ग्राम पंच, सरपंच एवं एसएमसी सदस्यों को बुलाकर विद्यालय द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गयी है. उन्हें लोकतंत्र की भूमिका और उसकी ताकत के बारे में बताया गया और उनसे पूछा गया कि क्या वे इस लोकतंत्र में सुरक्षित महसूस करते हैं। क्या वे किसी ऐसे समाज की घटना का उल्लेख कर सकते हैं जहां समानता के नियमों का पालन नहीं किया गया हो? उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रश्नों के माध्यम से ग्राम पंच सरपंच और एसएमसी सदस्यों की राय जानी जाती थी और उन्हें अपने और अपने गांव के बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए भी प्रेरित किया जाता था। श्री नरिंदर सिंह बिष्ट ने यह भी बताया कि यह सेैचरडे एस गेस्ट डे जिले के किसी भी स्कूल में प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जाएगा और लोगों को शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जागरूक किया जाएगा. इस अवसर पर प्रखंड संरक्षक राकेश कुमार व बलदेव राज भी उपस्थित थे.

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments