भाजपा मंडल कादियां ने मनाया चंद्र शेखर आज़ाद का जन्मदिवस

0
270

कादियां (सलाम तारी)
भाजपा मंडल कादियां के प्रधान डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में चंद्र शेखर आज़ाद का जन्मदिवस मनाया गया। इसमें मंडल अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार छाबड़ा, महामंत्री अमित महाजन, महामंत्री नरेश चोपड़ा, उपप्रधान अनीश कुमार, उपप्रधान रजनीश महाजन,आईटी सैल प्रधान अंकित भाटिया, गौरव खोसला, राजेश चोपड़ा, डॉक्टर परदीप कुमार कैशियर, गुरमुख सिंह युवा मोर्चा उपप्रधान व समूह मंडल मेंबरों ने शामिल होकर चद्र शेखर आज़ाद को याद किया व उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। इस दौरान मंडल प्रधान डॉ. अजय छाबड़ा व महासचिव अमित महाजन ने कहा कि चन्द्रशेखर ‘आजाद भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे। वे शहीद राम प्रसाद बिस्मिल व शहीद भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे।सन् 1922 में गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन को अचानक बन्द कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गये। इस संस्था के माध्यम से राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में पहले 9 अगस्त 1925 को काकोरी काण्ड किया और फरार हो गये। इसके पश्चात् सन् 1927 में ‘बिस्मिल’ के साथ 4 प्रमुख साथियों के बलिदान के बाद उन्होंने उत्तर भारत की सभी क्रान्तिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया तथा भगत सिंह के साथ लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सॉन्डर्स की हत्या करके लिया एवं दिल्ली पहुँच कर असेम्बली बम काण्ड को अंजाम दिया।ऐसा भी कहा जाता हैं कि आजाद को पहचानने के लिए ब्रिटिश हुकूमत ने 700 लोग नौकरी पर रखे हुए थे

Previous articleयूपी के बाबा अमरजीत सिंह ने तपोस्थान श्रीचंद टाहली साहिब के लिए दर्शन
Next articleजिले के 312 विद्यालयों में ” सेैचरडे एस गैस्ट डे” धूमधाम से मनाया गया
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here