बाबा लखदाता दरबार कमेटी की ओर से 70 के करीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया

0
288

कादियां : -(सलाम तारी) बाबा लखदाता दरबार कमेटी की ओर से प्रधान जोगिन्द्र पाल भुट्टो के नेतृत्व में 70 के करीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया । इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रधान जोगिंद्र पर भुट्टो ने बताया कि कमेटी की ओर से प्रत्येक वर्ष इसी तरहजरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जाता है उन्होंने बताया कि क्रोना महामारी के दौरान भी बाबा लखदाता दरबार कमेटी की ओर से अनेकों जरूरतमंदों की सहायता की गई थी तथा इसी तरह भविष्य में भी जहां कहीं भी समाजसेवा का कार्यो में ज़रुरत पड़ती है तो बाबा लखदाता दरबार कमिटी की ओर से बढ़ चढ़कर भाग लिया जाता है । उन्होंने बताया कि यह वह दरगाह है जहां पर प्रत्येक वर्ष मेला लगता है तथा हजारों की संख्या में लोग नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इस दरगाह से जो कोई भी मुराद मांगी जाती है वह अवश्य ही पूरी होती है तथा मुराद पूर्ण होने के बाद लोग यहां पर पहुंच कर शुक्राना भी करते हैं। भुट्टो ने बताया कि इस स्थान की पवित्रता पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। इस अवसर पर उनके साथ गुलशन वर्मा , रामलुभाया ,लाडी, हीरा, संदीप भगत सिकंदर ,अश्विनी कुमार ,सहित मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे ।
कैप्शन

Previous articleਬਲਾਕ ਭਾਮ ਵਿਖੇ ਵੱਖੋ ਵੱਖ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿਚ ਲਗਾਏ ਗਏ ਕੋਵਿਡ 19 ਦਾ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕੈੰਪ
Next articleਕਾਦੀਆ ਚ ਈਦ ਉਲ ਜੁਹਾ ਮਨਾਈ ਗਈ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here