सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुटरकलां में लाइब्रेरी लंगर लगाया गया

0
308

कादियां :- (सलाम तारी) आज स्थानीय एच एस एस डी एस सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुटरकलां में विभाग के निर्देशों पर लाइब्रेरी लंगर स्कूल प्रिंसिपल अमरजीत सिंह भाटिया के नेतृत्व में लगाया गया इस अवसर पर छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी में पुस्तकें प्राप्त करने के लिए काफी उत्साह दिखाया । विद्यार्थियों के अभिभावकों ने लाइब्रेरी लंगर की बहुत प्रशंसा की इस लाइब्रेरी लंगर में स्कूल के लगभग 100 प्रतिशत विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल अमरजीत सिंह भाटिया ने बच्चों को किताबों की अहमियत के बारे में बताते हुए कहा कि किताबें ही जीवन के राह को रोशनाती आती हैं तथा विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर किताब किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर समूह स्टाफ ने भी लाइब्रेरी में से पुस्तकें जारी करवाई ।

Previous articleਜਿਲ੍ਹਾ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਲਾਇਬ੍ਰੇਰੀ ਲੰਗਰ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ *
Next articleਕੋਰੋਨਾ ਮਹਾਮਾਰੀ ਦੀ ਤੀਸਰੀ ਲਹਿਰ ਨੂੰ ਰੋਕਣਾ ਸਾਡੀ ਜਿੰਮੇਵਾਰੀ ਅਮਿ੍ਰਤਾਂਸ਼ੂ ਦਿ੍ਰਵੇਦੀ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here