spot_img
Homeहिंदीशरीर को स्वस्थ, दिमाग को तेज, मन को मजबूत बनाती है कुदरत-डॉ....

शरीर को स्वस्थ, दिमाग को तेज, मन को मजबूत बनाती है कुदरत-डॉ. कुलजिंदर कौर

नवांशहर, 05 जून(विपन)

केसी कालेज ऑफ एजुकेशन द्वारा कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रवीन कुमार जंजुआ की देखरेख में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्लोबल वार्मिग का जीवित प्राणी पर प्रभाव विषय पर वैबीनार करवाया। विद्यार्थियों ने घर बैठ कर पौधे लगाए, पोस्टर बनाए तथा पर्यावरण को बचाने के टिप्स दिए। सबसे पहले कालेज प्रिंसीपल डॉ. कुलजिंदर कौर ने बताया कि शरीर को स्वस्थ, दिमाग को तेज,मन को मजबूत कुदरत ही बनाती है। प्रकृति में बैठ कर पढने वाले अच्छे विदवान बनते है, इससे मानसिक परेशानी दूर होती है,घाव जल्दी भरते हैं व एकाग्रता बढती है। इसके बाद छात्रा हरजीत कौर, बिमला, अर्मिता, हरकमल, ज्योति, मोनिका, नेहा व बलविंदर ने बताया कि ग्लोबल बार्मिंग का मौसम पर बुरा प्रभाव पढ़ रहा है। ग्लेशियर पिघल रहे हैं, महासागर का तापमान बढ रहा है। तुफान व बाढे आ रही हैं, वायुप्रदूषण बढ़ रहा है, बर्षा चक्कर बदल रहा है। इससे फसले खराब हो रही है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि वह जितने हो सके पौधे लगा कर उनकी देखभाल करे। इस कोरोना काल में सभी अपने घरो में पौधे लगाए तथा उनकी देखभाल करे। मंच संचालन मोनिका धम्म ने किया। मौके पर अमनप्रीत कौर, सिमरन, मनजीत कुमार व विपन कुमार इत्यादि हाजिर रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments