spot_img
Homeहिंदीसरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरपुर रजोआ में प्रिंसिपल रामलाल ने पहले तीन...

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरपुर रजोआ में प्रिंसिपल रामलाल ने पहले तीन स्थानों पर रहने वाले छात्राओं को किया सम्मानित

कादियां (तारी)
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज निकटवर्ती है गांव बहादुरपुर रजोआ के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छठी, सातवीं नौवीं तथा 11वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा प्रिंसिपल रामलाल द्वारा की गई। प्रिंसिपल रामलाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023- 24 जीनियस स्कूल में दाखिला बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। लेक्चरर कमलजीत कौर द्वारा अभिभावकों को घरों में बढ़िया वातावरण पैदा कर पढ़ाई करवाने के लिए कहा। लेक्चरर दिलबाग सिंह द्वारा प्रिंसिपल रामलाल के द्वारा ब्लॉक स्तर तथा स्कूल स्तर पर किए गए कार्यों के बारे में विस्तार सहित जानकारी दी तथा स्कूल स्टाफ द्वारा स्कूल की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों का भी विवरण दिया। घोषित किए गए परिणामों में छठी कक्षा में करमजोत कौर अमनप्रीत तथा अर्शदीप सिंह क्रमश प्रथम द्वितीय सातवीं कक्षा में रवनीत कौर पवनप्रीत कौर तथा गुरभेज सिंह क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे इसी प्रकार नौवीं कक्षा में सुखदीप कौर परमजीत कौर तथा गुरजीत कौर पहले तीन स्थानों पर रहे। 11वीं कक्षा के परिणामों में जगदीप कौर नेहा तथा जोबनप्रीत को और कर्म से पहले तीन स्थानों पर रहे। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त बचित्तर सिंह प्रगट सिंह, किरण अमनदीप कौर, मनिंदर पाल सिंह, अमरिंदर सिंह ,लखबीर कौर सुनीता, मनिंदरजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, हरसिमरन तथा अलका मैडम आदि उपस्थित थे। पहले तीन श्रेणियों पर आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रिंसिपल रामलाल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कैप्शन फोटो में प्रिंसिपल रामलाल पहले तीन स्थानों पर रहने वाली छात्राओं को सम्मानित करते हुए

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments