spot_img
Homeहिंदीसेंट वॉरियर्स स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया देश...

सेंट वॉरियर्स स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया देश के निर्माता अध्यापकों का सम्मान करें विद्यार्थी ‌: आईजी बलजोध सिंह राठौर

कादियां : (तारी)निकटवर्ती के गांव बसरावां स्थित सेंट वॉरियर्स स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर ‌ आईजीपी बलजोध सिंह राठौर आईपीएस बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। डॉ हर्ष गुप्ता बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर मौजूद रहे। स्कूल के डायरेक्टर सज्जन सिंह धंधल मैनेजर सरवन सिंह धंधल प्रिंसिपल परमवीर सिंह द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत शमा रोशन कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईजीपी बलजोध सिंह राठौर ने संबोधन करते हुए कहा कि स्कूल मैनेजमेंट के प्रबंध बहुत ही प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थियों को संस्था में पढ़ाया जा रहा है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश का भविष्य है तथा अपने गुरुओं का सम्मान करें ताकि आगे बढ़कर अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता उनमें प्रबल हो, क्योंकि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं जिन्हें अध्यापक तराश कर एक अच्छे इंसान के रूप में तैयार करता है इसलिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए। प्रोफेसर हर्ष गुप्ता ने इस रिमोट क्षेत्र में इतने बढ़िया स्कूल की मौजूदगी पर हैरान भी जताई तथा विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।स्कूल के डायरेक्टर सज्जन सिंह


धंधल ने आए हुए सभी अभिभावकों तथा मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। इस मौके
पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रोग्राम इसमें एक्शन सॉन्ग कोरियोग्राफी गिद्दा भंगड़ा माइन आदि प्रस्तुत किए गए। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि आईजीपी बलजोध सिंह राठौर द्वारा स्कूल में विभिन्न क्षेत्रों में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। फूल की मैनेजमेंट की ओर से मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments