भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस* तक के सेवा पखवाड़े के सम्बन्ध में पौधे लगवाए गए दूषित पर्यावरण के चलते हमें बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है – मुकेश वर्मा

0
266

कादियां (सलाम तारी) :भारत विकास परिषद ब्रांच कादियां की ओर से संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी की जयंती के उपलक्ष्य पर तय किए गए प्रोग्रामों में से वातावरण की सेहत संभाल सम्बन्धी लोगों को जागरूक कर उन्हें पौधे वितरित किये गये ताकि पर्यावरण को साफ एवं सुरक्षित रखा जा सके । इस अवसर पर जानकारी देते हुए   ब्रांच कादियां के प्रधान मुकेश वर्मा  ने बताया कि  भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार डॉ.सूरजप्रकाश जी की जयंती के उपलक्ष्य पर 27 जून से लेकर 10 जुलाई को भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस* तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी श्रंखला के अन्तर्गत आज भारत विकास परिषद् ब्रांच कादियां की ओर से लोगों को पौधे बांधकर उन्हें अपने घरों तथा कार्यालयों में विस्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि जीवन के लिए हमारे पास एकमात्र यही ग्रह है, यह हमारा घर है और हम सभी इसकी प्राकृतिक सुन्दरता को सदैव के लिए बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।उन्होंने कहा कि आज के युग में पर्यावरण प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ती जनसंख्या और बड़ी-बड़ी इमारतों के कारण पर्यावरण की प्रकृति नष्ट हो रही है।हर जगह-जगह घने वृक्ष काट कर बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण करना पर्यावरण और प्रकृति के साथ छेडछाड़ हैं। इतना ही नहीं जहां वाहनों का धुआं, मशीनों की आवाज, खराब रासायनिक जल आदि की वजह से, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। जिसके कारण हमें अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। अत: आज हमें सबसे ज्यादा जरूरत है पर्यावरण संकट के मुद्दे पर आम जनता और  को जागरूक करने की।पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके हैं इनके बिना इस धरती रुपी प्लैनेट पर सांस लेना दुर्बल हो जाएगा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य अपने स्वार्थ की खातिर पौधों की कटाई किये जा रहा है वो दिन दूर नहीं जब इस धरती पर हमारे भविष्य का जीना मुहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते पहले ही गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है और लोग गर्मी की मार न झेल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर हमें अपने इस धरती₹प्लांट को संवारना है तो प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह अपने जीवन में कम से कम 5 पौधे अवश्य लगाएं ताकि इस इस धरती को जीने लायक बनाकर रखा जा सके।  इस अवसर पर जहां उन्होंने इन लोगों पौधे वितरित कर इस दिन को मनाया वहीं उन्होंने स्वयं भी पाठशाला में पौधा लगाकर इस दिन की शुरुआत की। इसी तरह महासचिव जसबीर सिंह सम्राट तथा वित्त सचिव पवन कुमार द्वारा भी पौधे लगा कर इस दिन को माया गया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गत दिवस संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी की जयंती के उपलक्ष्य पर नॉर्थ पंजाब के अध्यक्ष बुद्धिश अग्रवाल तथा पैटर्न हीरामणि अग्रवाल जी को भी पौधे भेंट किये गये थे।इस  अवसर पर उनके साथ संजीत पाल सिंह संधू अमित कुमार अश्विनी कुमार विश्व गौरव,संजीव वेग डॉ बिक्रमजीत सिंह विनोद कुमार टोनी, गौरव राजपूत, कश्मीर सिंह राजपूत  सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे ।

Previous articleਸਿੱਖਿਆ ਵਿਭਾਗ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਦਾਖਲਾ ਵਧਾਉਣ ਵਾਲੇ ਸਕੂਲ ਮੁੱਖੀ ਸਨਮਾਨਿਤ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲ ਸਰਵਉੱਤਮ ਸਕੂਲ : ਡੀ. ਈ.ਓ. ਸੰਧਾਵਾਲੀਆ
Next articleਬੁਖਾਰ, ਜੁਕਾਮ ਜਾਂ ਖੰਘ ਹੋਣ ’ਤੇ ਕੋਰੋਨਾ ਟੈਸਟ ਜਰੂਰ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾਵੇ – ਡਾ. ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here