spot_img
Homeहिंदीअध्यापक पर्व मुकाबलों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिबड़ की एसएसटी अध्यापिका रणजीत...

अध्यापक पर्व मुकाबलों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिबड़ की एसएसटी अध्यापिका रणजीत कौर ने राज्य भर में पाया पहला स्थान

कादियां (तारी)
डायरेक्टर एससीईआरटी पंजाब के नेतृत्व में राज्य स्तरीय अध्यापक पर 2022 जोकि श्री फतेहगढ़ साहिब में 16 नवंबर से 18 नवंबर तक करवाया गया , जिसमें शिक्षा विभाग के उन अध्यापकों ने इस अध्यापक पर्व में भाग लिया जिन्होंने जिला स्तर पर करवाए गए अध्यापक पर्व में अपने-अपने विषयों में पहला स्थान हासिल किया था । अध्यापक पर्व का आयोजन 3 दिनों तक किया गया। जिसमें गुरदासपुर जिले से सामाजिक विज्ञान विषय की अध्यापिका रणजीत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिबड़ ने पहला स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। जिसके लिए अध्यापिका को विशेष तौर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा अध्यापिका रणजीत कौर को 51 सो रुपए की राशि तथा सम्मान चिन्ह भेंट किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरपाल सिंह संधावालिया तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी लखविंदर सिंह ने बधाई दी तथा कहा कि अध्यापकों द्वारा बनाई गई सहायक सामग्री की सहायता से बहुत बढ़िया ढंग से विद्यार्थियों की पढ़ाई कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त डीएम तथा डीएम द्वारा भी समय-समय पर ऑनसाइट सपोर्ट की जाती है जिसके परिणाम स्वरूप आज अध्यापकों द्वारा बढ़िया प्रदर्शन किया गया है । अंग्रेजी तथा सामाजिक शिक्षा के स्टेट रिसोर्स पर्सन चंद्रशेखर तथा डीएम नरिंद्र सिंह बिष्ट द्वारा भी रणजीत कौर को बधाई दी गई।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments