कादियां: संत मीरा बाई जी की जन्मस्थली मोडता राजस्थान से महंत पुरुषोत्तम लाल जी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक तीर्थ यात्रा डेहरा श्री रविदास मंदिर कपाल मोचन (बिलासपुर) जिला यमुनानगर हरियाणा से आज दोपहर का दिया पहुंची। बस स्टैंड बाबा लखदाता दरगाह पर यात्रा का स्वागत करने के उपरान्त यात्रा को स्थानीय शीतला मंदिर में ले जाया गया जहां मंदिर प्रधान सतीश कुमार सूरी दिनेश शर्मा ओमप्रकाश लड्डा हर्ष शर्मा बृजमोहन सूरी सरबजीत सूरी द्वारा उनका स्वागत किया गया । इस यात्रा में शामिल होने वाले संतों में विशेष तौर पर संत प्रभुत्व महंत सुरिंदर सिंह निर्मल भरवाड़ा हजरा जालंधर में यात्रा प्रभुत्व महंत पुरुषोत्तम लाल , देहरा चक हकीमा फगवाड़ा , स्वामी माधवानंद ( उड़ीसा )श्री कश्मीर सिंह स्वामी सहबा नंदजी बग्गा बाबा भल्ला सिंह बाबा बलजीत सिंह, स जरनैल सिंह ,बाबा सरबजीत सिंह जेठूवाल आदि शामिल हुए । इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के जत्थेबंदक सचिव गुरइकबाल सिंह माहल भी विशेष तौर पर मौजूद हुए । संतों द्वारा अपने प्रवचनों में सभी धर्मों का आदर सम्मान करने के लिए आह्वाहन किया । उन्होंने बताया कि कोई भी धर्म आपसी वैर विरोध नहीं सिखाता। हमें 1 दूसरे से सभी वैर विरोध बिठाकर प्रेम भाव से रहना चाहिये । इस अवसर पर विशेष तौर पर नगर कौंसिल अध्यक्षा नेहा के पति प्रधान जोगिन्द्र पाल नंदू , बाबा लखदाता दरबार कमेटी के प्रधान जोगिन्द्र पाल भुट्टो विपन्न पराशर प्रदीप कुमार ,वरिंदर प्रभाकर वरिंदर खोसला,इंस्पैक्टर कस्तूरीलाल कीमतीलाल नरेश अरोड़ा जेई अशोक कुमार आदि उपस्थित थे ।
कैप्शन फोटो में शीतला मंदिर में संत प्रवचन करते हुए