spot_img
Homeहिंदीजिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा द्वारा पैन इंडिया कैंपेन के अन्तर्गत दशमेश...

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा द्वारा पैन इंडिया कैंपेन के अन्तर्गत दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां में कानूनी साक्षरता जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई

कादियां: जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा शिक्षा संस्थाओं में आज़ादी का अमृत महोत्सव के चलते पैन इंडिया कैम्पेन के अन्तर्गत माननीय ने जिला तथा सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्री राजेन्द्र अग्रवाल तथा सचिव कानूनी सेवाएं अथारिटी कम जज सीनियर डिवीजन सिविल जज मिस नवदीप कौर गिल के नेतृत्व में कानूनी साक्षरता अभियान की शुरुआत की गई ।
आज इस मुहिम के अंतर्गत जिले की समूह शिक्षा संस्थाओं में जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई तथा शिक्षा ब्लाक कादियां 1 के दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विशेष प्रोग्राम करवाया गया जिसमें 500 से अधिक विद्यार्थियों को कानूनी साक्षरता के बारे में जागरूक किया गया ।इस साक्षरता अभियान में संचालक परमजीत कौर तथा प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह भंगू की अध्यक्षता में दशमेश सीनियर सैकेंडरी में जागरुकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला गाईडन्स कौंसलर कम नोडल अफसर लीगल सेवाएं अथारिटी गुरदासपुर परमिंदर सिंह सैणी विशेष तौर पर उपस्थित हुए उनके साथ जिला कोऑर्डिनेटर लीगल सेवाएं अथारिटी मुकेश वर्मा विशेष मेहमान के तौर पर   उपस्थित हुए । उन्होंने लीगल सर्विसेस के बारे में विस्तार सहित जानकारी मुहैया करवाते हुए विद्यार्थियों को जागरुक किया ।मुख्य अतिथि जिला गाईडन्स कौंसलर कम नोडल अफसर लीगल सेवाएं अथारिटी गुरदासपुर परमिंदर सिंह सैणी ने बताया कि यह मुहिम 31 अक्तूबर से 13 नवम्बर तक 19 ब्लाकों के 970 स्कूलों में पढ़ते छठी से बारहवीं कक्षा के लगभग 250000 विद्यार्थियों तथा कालेज एवं आईटीआई के लगभग 50 1000 शिक्षार्थियों को कानूनी साक्षरता के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका द्वारा भी  कानूनी साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई ।
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments