न्यूज कादियां : डायरेक्टर एस सी ई आर टी के निर्देशानुसार राज्य भर में अंग्रेजी विषय की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु शो एंड टैल प्रोग्राम का आयोजन करवाया जा रहा है इसी श्रंखला के अन्तर्गत जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधावालिया तथा स्टेट रिसोर्स पर्सन चंद्रशेखर के नेतृत्व में जिला मेंटर नरिंदर सिंह बिष्ट तथा ब्लाक मेंटर्स की देखरेख में गुरदासपुर के 19 विभिन्न ब्लाकों में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता शो एंड टैल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी श्रंखला के अन्तर्गत निकटवर्ती गांव नत्तमोकल के सरकारी मिडल स्कूल में ब्लाक कादियां 1 में ब्लाक स्तरीय शो एंड टैल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक के 27 स्कूलों ने भाग लिया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला मेंटर नरिंदर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता का अहम उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी विषय के प्रति रुचि पैदा करना तथा उनकी प्रतिभा निखारना है । ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लाक मेंटर अंग्रेज़ी राकेश कुमार द्वारा स्कूल के प्रबंधक अरविन्द जीत सिंह भाटिया के सहयोग से इस प्रतियोगिता को सफल बनाया गया । इस प्रतियोगिता में लेक्चरर कंवर दिनेश कुमार तथा जगमीतकौर ने बतौर जज भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता में समिस नंगलबुटर की प्रभजोत कौर प्रथम , राजविंदर कौर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढल्ला द्वितीय तथा मुस्कान प्रीत कौर सरकारी हाईस्कूल तुगलवाल तृतीय स्थान पर रहे ।
इस अवसर पर ब्लॉक नोडल अफसर विजय कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर उनके साथ ब्लैकमेल नहीं दी मुकेश कुमार मनदीप कौर लखविंदर कौर आदि उपस्थित थे । जज की भूमिका निभाने वाले दिनेश कमल तथा जगमीत मैन को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया ।
कैप्शन
फोटो में पहले 3 स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए जिला मंत्री नरिंद्र सिंह बिष्ट तथा ब्लाक नोडल अफसर विजय कुमार व अन्य